विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2020

शाहिद अफरीदी ने कहा घमंडी खिलाड़ी तो गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब, बोले- जिसे अपनी उम्र पता नहीं वो कैसे..

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपनी ऑटोबायोग्राफी गेम चेंजर में भारतीय क्रिकेटरों को लेकर कई बातें की है. अपनी ऑटोबायोग्राफी में अफरीदी ने खासकर गौतम गंभीर (Gautan Gambhir) की तीखी आलोचना की है.

शाहिद अफरीदी ने कहा घमंडी खिलाड़ी तो गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब, बोले- जिसे अपनी उम्र पता नहीं वो कैसे..
गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी को लेकर दिया रिएक्शन

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपनी ऑटोबायोग्राफी गेम चेंजर में भारतीय क्रिकेटरों को लेकर कई बातें की है. अपनी ऑटोबायोग्राफी में अफरीदी ने खासकर गौतम गंभीर (Gautan Gambhir) और वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) को लेकर तीखी आलोचना की है. अफरीदी ने गंभीर को जहां औसत दर्जे का बड़बोला खिलाड़ी बताया है तो वहीं सहवाग को पाकिस्तान पर सोशल मीडिया के जरिए नकारात्मक टिप्पणियां करने वाला शख्स करार दिया है. अफरीदी ने अपने किताब में लिखा है, सहवाग सोशल मीडिया पाकिस्तान के खिलाफ उल्टी बातें लिखते हैं, क्या यही संस्कार हैं. वहीं, गौतम गंभीर को लेकर अफरीदी ने अपनी किताब में लिखा है कि वह एक घमंडी क्रिकेटर है. अफरीदी के अनुसार गंभीर के पास कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं है फिर वो खुद को डॉन ब्रैडमैन समझता है. इसके अलावा उन्होंने गंभीर के बारे में लिखा है कि वह नखरेबाज है. अफरीदी के किताब को लेकर अब गंभीर ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है.

गंभीर ने लिखा कि, जिसे खुद के उम्र के बारे में पता नहीं तो वो मेरे रिकॉर्ड के बारे में क्या जानेगा. मैं उसे याद दिलाता हूं, साल 2007 टी-20 वर्ल्डकप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैंने 54 गेंद पर 75 रन की पारी खेली थी तो वहीं, अफरीदी 1 गेंद पर ही बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे. हमने टी-20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था. और हां, मेरे अंदर एटीट्यूड है उन लोगों के खिलाफ जो धोखेबाज, अवसरवादी और झुठे लोग हैं.

बता दें कि गंभीर और अफरीदी के बीच सोशल मीडिया पर काफी नौंक-झौंक होते रहती है. गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी ने अपनी अपनी ऑटोबायोग्राफी गेम चेंजर में इरफान पठान पर भी अपनी राय दी और लिखा है कि, मैदान पर जब कभी भी हम और इरफान आपस में भिड़ते तो एक ही सोच रहती थी कि मैदान पर एक ही पठान रहेगा, मैं या वो.

बता दें कि हाल के समय में युवराज सिंह और हऱभजन सिंह को फैन्स ने ट्विटर पर काफी ट्रोल किया. युवी और भज्जी ने सभी से शाहिद अफरीदी फाउंडेशन में दान करने की अपील की थी जिसके बाद फैन्स ने दोनों भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. 

VIDEO:  कुछ दिन पहले ही विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: