
पाकिस्तान के दिग्गज शाहिद अफरीदी कोरोना (Shahid Afridi) पॉजिटिव हो गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है. उनहोंने कहा, ‘‘मैं गुरूवार से स्वस्थ्य महसूस नहीं कर रहा था, मेरे शरीर में बहुत दर्द हो रहा था. मैंने जांच कराई और बदकिस्मती से मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं. जल्दी स्वस्थ होने की दुआओं की जरूरत है, इंशाअल्लाह. अफरीदी के इस खुलासा के बाद फैन्स उन्हें जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ दे रहे हैं तो वहीं भारत के पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी अपना रिएक्शन दिया है. गंभीर ने अफरीदी के कोरोना पॉजिटिव होने पर कहा कि, मैं नहीं चाहता कि कोई भी इस वायरस से संक्रमित हो, अफरीदी और मेरे राजनितिक मतभेद हैं. लेकिन मैं चाहता हूं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो. इतना ही नहीं जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने गंभीर के इस बयान को ट्विटर पर शेयर किया तो पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स गंभीर के भावना को सलाम भी करते नजर आ रहे हैं, कई पाकिस्तानी फैन्स ने कहा कि उन्हें गंभीर से यह उम्मीद नहीं थी, वहीं, दूसरे यूजर ने गंभीर को धन्यवाद भी दिया है.
Congratulations to @GautamGambhir that he has delivered an mature statement. We will Love Every Step of Humanity from India, And Take 10 Steps of Humanity towards them.
— SAQIB ALI (@iamSaqibAliAwan) June 13, 2020
बता दें कि कुछ दिन पहले जब अफरीदी ने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ बयान दिया था तो गंभीर ने ट्वीट कर फटकार लगाई थी. गंभीर ने अफरीदी को जोकर करार दिया था और कहा था कि पाकिस्तान के कुछ जोकर अपने ही लोगों को मु्र्ख बना रहे हैं. गंभीर ने अफरीदी को 16 साल का लड़का कहा था.
Very good from ghambir.
— Zohaib (@Zohaib37404899) June 13, 2020
Very positive signature ????
— Waseem Siddique (@imsanwal2774) June 13, 2020
पाकिस्तान के लिये 1998 से 2018 के बीच खेलने वाले अफरीदी ने 27 टेस्ट (1716 रन और 48 विकेट), 398 वनडे (8064 रन और 395 विकेट) और 99 टी20 (1416 रन और 98 विकेट) अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वह हमेशा क्रिकेट से जुड़े रहे हैं और पिछली बार मैदान पर उन्हें मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान देखा गया. वह अपने चैरिटी काम में भी सक्रिय रहते हैं और अपने नाम पर बनी संस्था के प्रमुख हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
Thank You @GautamGambhir
— Zeyan???????? (@CricketCrazii) June 13, 2020
कोरोना वायरस के फैलने के बाद वह अपने चैरिटी के काम की वजह से कई मौकों पर बाहर भी दिखाई दिये. सोशल मीडिया पर अफरीदी के ट्वीट के बाद उनके तेजी से स्वस्थ होने के ट्वीट किये जा रहे हैं. वह भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों लेकिन उप महाद्वीप में उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं आयी है. पाकिस्तानी टीम के साथी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, कामरान अकमल तथा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर उनके जल्द ठीक होने की कामना की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं