विज्ञापन
This Article is From May 27, 2024

"आज भी श्री कृष्ण...", केकेआर को चैंपियन बनाने के बाद गौतम गंभीर के रिएक्शन ने मचाई धूम

Gautam Gambhir on KKR IPL 2024 Champion, केकेआर ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया .10 साल से एक टीम इस इंतज़ार में थी कि वह फिर से आईपीएल की चमचमती ट्रॉफ़ी उठाए,  हर साल वह प्रयास करते रही

"आज भी श्री कृष्ण...", केकेआर को चैंपियन बनाने के बाद गौतम गंभीर के रिएक्शन ने मचाई धूम
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir reaction viral: केकेआर को तीसरी बार चैंपियन बनाने के बाद टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है. सोशल मीडिया एक्स (X) पर गंभीर ने पोस्ट शेयर कर जीत की खुशी मनाई है. गंभीर ने पोस्ट में लिखा है, जिसकी मति और गति सत्य की हो,उसका रथ आज भी श्री कृष्ण चलाते हैं”. गंभीर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स गंभीर को बधाई दे रहे हैं. बता दें कि जब गंभीर केकेआर के कप्तान थे तो टीम दो बार चैंपियन बनी थी. अब मेंटर के तौर पर केकेआर में वापसी करते हुए गंभीर ने शाहरुख खान की टीम को फिर से आईपीएल का विजेता बना दिया है. आखिरी बार केकेआर ने 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था. अब एक बार फिर केकेआर ने गंभीर के रहते खिताब जीतने में सफलता हासिल की है. 

बता दें कि गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था. अब 2024 में केकेआर ने खिताब जीता है, दरअसल, किंग खान के कहने पर गंभीर टीम के मेंटर बने थे और टीम को आखिर में खिताब दिला दिया. 

फाइनल मैच की बात करें तो हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की थी और केवल 113 रन बनाए थे. जिसके बाद कोलकाता ने 2 विकेट खोकर लक्ष्च का हासिल कर लिया. केकेआर की जीत में उनके गेंदबाजों ने  कमाल का योगदान दिया. स्टार्क ने दो विकेट, वैभव अरोड़ा ने 2 और आंद्रे रसेल ने तीन विकेट अपने नाम करने में सफल रहे. 

बता दें कि केकेआर ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया .10 साल से एक टीम इस इंतज़ार में थी कि वह फिर से आईपीएल की चमचमती ट्रॉफ़ी उठाए,  हर साल वह प्रयास करते रही. उसके लड़ाके संघर्ष करते रहे और आज चेपॉक में कोरबो, लोड़बो, जीतबो रे की कहानी सच हो गई. गुरू गंभीर का साहस, चंद्रकांत की रणनीतियां और केकेआर के खिलाड़ियों ने इस सीज़न में कमाल कर दिया है. चौथी बार फ़ाइनल में पहुंची है यह टीम और तीन बार उन्हें जीत हासिल हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: