
Gautam Gambhir react on Dhoni CSK: सीएसके ने गुजरात को हराकर एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीत लिया. यह पांचवीं बार है जब चेन्नई ने आईपीएल का खिताब जीता है. सीएसके के खिताब जीतने पर पूर्व दिग्गज और क्रिकेटर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. अब गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है. गंभीर ने सीएसके के एक और खिताब जीतने पर आश्चर्य व्यक्त किया है, गंभीर ने रिएक्ट किया और लिखा, 'बधाई हो सीएसके! 1 खिताब जीतना मुश्किल, 5 जीतना अविश्वसनीय!
Congratulations CSK! Winning 1 title is difficult, winning 5 is unbelievable! #IPL2023
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 30, 2023
'माही भाई आपके लिए तो कुछ भी....', जडेजा ने ऐसा मैसेज लिखकर धोनी के नाम किया IPL का खिताब
गौतम गंभीर का यह रिएक्शन फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि गंभीर लखनऊ सुपरजाएंट्स टीम के मेंटर हैं. इस बार लखनऊ की टीम को एलिमेनेटर मैच में मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. लखनऊ की सफलता में गंभीर की रणनीति का अहम किरदार रहा है.
बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है. सीएसके ने साल 2010, 2011, 2018, 2021, और अब 2023 में आईपीएल का खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है. मुंबई ने भी आईपीएल का खिताब 5 बार जीता है. वहीं, गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2 बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी. साल 2012 और 2013 में केकेआऱ ने गंभीर के रहते आईपीएल का खिताब जीता था.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023 Prize Money: धोनी की CSK पर हुई पैसों की बारिश, मिले इतने करोड़ ,गुजरात भी मालामाल, जानें पूरी लिस्ट
* जडेजा ने 2 गेंद में पलटी बाजी, धोनी ने उठाया गोद में, इयान बिशप की कमेंट्री, ऐसा था CSK की जीत का रोमांच, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं