विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2022

गंभीर ने विश्व कप के लिए चुने अपने शीर्ष तीन पसंदीदा बल्लेबाज, विराट और इस स्टार को नहीं चुना

अब जबकि विश्व कप में चार महीने रह गए हैं, तो दिग्गज खिलाड़ियों के टीम, संयोजन और अपनी पसंद के नाम भी आने शुरू हो गए हैं. गंभीर (Gautam Gambhir picks his top 3 batsman for T20 World Cup) ने भी अपने पसंदीदा तीन बल्लेबाज चुन लिए हैं

गंभीर ने विश्व  कप के लिए चुने अपने शीर्ष तीन पसंदीदा बल्लेबाज, विराट और  इस स्टार को नहीं चुना
पूर्व ओपनर गौतम गंभीर अपनी साफगोई के लिए मशहूर हैं
नई दिल्ली:

इस साल के आखिर में टी20 विश्व कप (T20  World Cup) का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा. यह 15  साल में पहला मौका होगा, जब ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप होगा. कप के मद्देनजर टीम इंडिया ने योजनाओं को अमीलाजामा पहनाने के लिए गीयर डाल दिए हैं. और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज को इस प्लानिंग का अहम हिस्सा का जा  सकता है. हालांकि, नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित कुछ  स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. पिछले दिनों आईपीएल से कुछ नाम निकलकर आए और अब फैंस और पंडितों के बीच विश्व कप के लिए टीम को लेकर संभावित खिलाड़ियों या अपनी-अपनी पसंद के खिलाड़ियों को बताने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir picks his top 3 batsman for T20 World Cup) ने विश्व कप के लिए अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों का नाम  बताया है, लेकिन हैरान की बात यह है कि इन शीर्ष तीन बल्लेबाजों में गंभीर ने केएल राहुल और विराट कोहली का नाम नहीं लिया है. 

यह भी पढ़ें: करो या मरो की स्थिति में भारत, कैसे होगा पलटवार, क्या टीम में होगा बदलाव, देखें संभावित XI

गौतम गंभीर ने स्टार-स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में पारी की शुरुआत के लिए कप्तान रोहित के साथ इशान किशन को पारी की शुरुआत के लिए चुना है, तो वहीं उन्होंने नंबर तीन विराट की जगह सूर्यकुमार को दिया है. गंभीर ने साफ-साफ कहा कि मैं टी20 विश्व कप में रोहित और ईशान को पारी की शुरुआत करने के लिए चुनंगा, जबकि नंबर तीन पर मैं सूर्यकुमार यादव को खिलाऊंगा. गंभीर के शीर्ष तीन खिलाड़ियों में केएल राहुल का नाम न होना जरूर चौंकाता है क्योंकि हालिया समय में अगर किसी बल्लेबाज ने रन बटोरे हैं, तो वह केएल राहुल हैं. 

यह भी पढ़ें:  कार्तिक से पहले बल्लेबाजी करने क्यों गए थे अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर ने ऐसा कहकर खोला राज

पिछल दिनों खत्म हुए आईपीएल में केएल राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर रहे थे. उन्होंने 15 मैचों में 616 रन बनाए थे. ऐसे में केएल राहुल को शीर्ष तीन बल्लेबाजों में जगह न देने पर बहस हो सकती है, लेकिन यह अपनी-अपनी पसंद, भरोसे और रणनीतिक नजरिए का फैसला है. 
 

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: