विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2023

"जिस अंदाज में शाहीन को खेला वह ..." , विराट कोहली के विकेट पर मचा बवाल, गौतम गंभीर ने निकाली भड़ास

Gautam Gambhir on Virat Kohli: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शाहीन ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर आउट हुए. जिसे देखकर गौतम गंभीर भड़क गए हैं.

"जिस अंदाज में शाहीन को खेला वह ..." , विराट कोहली के विकेट पर मचा बवाल, गौतम गंभीर ने निकाली भड़ास
कोहली को लेकर गौतम गंभीर आया बयान

Gautam Gambhir on Virat Kohli: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) केवल 4 रन ही बना सके. कोहली को शाहीन  (Shaheen Afridi) ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर आउट कर दिया. हालांकि कोहली जब बैटिंग करने आए थे तो उन्होंने शानदार चौका भी लगाया था लेकिन 7वें ओवर में शाहीन की गेंद पर प्लेडाउन होकर बोल्ड हो गए. कोहली के आउट होने वाले तरीको ने पूर्व दिग्गजों को हैरान कर दिया. वहीं, कमेंट्री कर रहे पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वकार यूनुस ने शाहीन द्व्रारा लेंथ बदलने के लिए उवकी तारीफ की. वकार ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए कहा, 'कोहली थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे.. बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप पर जा लगी. आई और शायद गेंद थोड़ी नीची भी रही.. लेकिन उसकी लंबाई बदलने का श्रेय शाहीनअफरीदी को जाता है."

वहीं, विराट कोहली को लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir on Virat Kohli) ने भी रिएक्ट किया और कोहली के आउट होने वाले तरीके को गलत बताया है. अपनी बात रखते हुए गंभीर ने कमेंट्री के दौरान कहा, "कोहली ने जो शॉट खेला वह कोई शॉट नहीं था. कोहली न आगे गए और न पीछे..उनको इस तरह से शॉट खेलते हुए देखना हैरान करने वाला है. विराट शॉट खेलने के क्रम में लापरवाह नजर आए. जब आप अफरीदी जैसे गेंदबाज के सामने खेलते हैं तो आपको पता नहीं होता है कि आगे जाकर खेलना है या पीछे जाकर खेलना. विराट उनके खिलाफ कंफ्यूज में दिखे."

बता दे ंकि काफी समय से कोहली ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर अपना विकेट गंवा रहे हैं. ऐसे में इस बार फिर शाहीन ने कोहली को ऑफ स्टंप से बाहर फेंकी गई गेंद पर आउट कर पूर्व दिग्गजों को हैरान कर दिया है. 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शाहीन अफरीदी ने गजब की गेंदबाजी की थी और 4 विकेट लेने में सफल रहे थे. इसके अलावा हारिस रऊफ और नसीम शाह के खाते में भी 3-3 विकेट आए थे. हालांकि बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए थे. बता दें कि अब भारतीय टीम अब अपना अगला मैच नेपाल के खिलाफ खेलेगी.

--- ये भी पढ़ें ---
* Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा उलटफेर, देखें अपडेट Points Table

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com