विज्ञापन
This Article is From May 25, 2024

फाइनल से पहले मैदान में क्या कर रहे हैं गौतम गंभीर? बारिश की भेंट चढ़ा KKR का अभ्यास सत्र

KKR Cancels Practice Session As Rain: चेन्नई में तेज बारिश की वजह से केकेआर की टीम का अभ्यास सत्र बाधित रहा. बाद में गौतम गंभीर को पिच का मुआयना करते हुए देखा गया.

फाइनल से पहले मैदान में क्या कर रहे हैं गौतम गंभीर? बारिश की भेंट चढ़ा KKR का अभ्यास सत्र
Gautam Gambhir

KKR Cancels Practice Session As Rain: तेज बारिश के कारण रविवार (26 मई) को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल मुकाबले से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के अंतिम अभ्यास सत्र में बाधा उत्पन्न हुई. सनराइजर्स ने शुक्रवार (24 मई) को दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था. टीम ने शनिवार (25 मई) को अभ्यास सत्र आयोजित नहीं करने का फैसला किया था.

केकेआर की टीम को शाम में अभ्यास करना था लेकिन फुटबॉल के साथ वार्मअप कर रहे थे तभी बारिश होने लगी. इससे खिलाड़ियों को पवेलियन की तरफ लौटना पड़ा. इस दौरान मैदानकर्मियों ने फाइनल में इस्तेमाल होने वाले जल्दी से चौथी पिच को ढक दिया.

दूसरा क्वालीफायर काली मिट्टी की पिच पर खेला गया जिससे स्पिनरों और धीमी गति के गेंदबाजों को काफी मदद मिली. फाइनल में लाल मिट्टी वाली पिच का इस्तेमाल होगा इस पर शुक्रवार की तुलना में गेंद बेहतर तरीके से बल्ले पर आने की उम्मीद है.

पिच को ढके जाने से पहले केकेआर के ‘मेंटोंर' गौतम गंभीर ने मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ लंबे समय तक उसका करीब से निरीक्षण किया.

रविवार को बारिश का पूर्वानुमान नहीं है लेकिन उमस के साथ बादल छाए रहने की संभावना जतायी गयी है. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात ‘रेमल' के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की राजधानी में ज्यादा प्रभाव पड़ने की संभावना कम है.

बारिश के कारण अगर दिन का खेल धुला तो फाइनल के लिए एक अतिरिक्त दिन आरक्षित है और सोमवार (27 मई) को बारिश का पूर्वानुमान नहीं है.

यह भी पढ़ें- मैथ्यू हेडन ने बताई पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी, सुधार लिया तो T20 World Cup 2024 उनका
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: