गौतम गंभीर का खुलासा- एम एस धोनी कूल नहीं हैं, करते हैं गुस्सा...

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी (Dhoni) को लेकर कहा जाता रहा है कि वो मैदान पर हमेशा शांत रहते हैं और काफी कम गुस्सा करते हैं. ऐसे में धोनी को लेकर पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बयान दिया है और कहा है कि उन्हें गुस्सा आता है

गौतम गंभीर का खुलासा- एम एस धोनी कूल नहीं हैं, करते हैं गुस्सा...

गौतम गंभीर ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान

खास बातें

  • गौतम गंभीर ने धोनी के कूल अंदाज पर दिया बयान
  • गौतम गंभीर बोले- वह भी इंसान है, करता है गुस्सा
  • इरफान पठान ने भी धोनी पर किया खुलासा

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी (Dhoni) को लेकर कहा जाता रहा है कि वो मैदान पर हमेशा शांत रहते हैं और काफी कम गुस्सा करते हैं. ऐसे में धोनी को लेकर पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बयान दिया है और कहा है कि उन्हें गुस्सा आता है. गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट केनेक्टेड पर कहा है कि वो भी इंसान है और वह भी रिएक्शन देता है. इस शो में गंभीर ने धोनी के गुस्से को लेकर बात की और कहा कि 2007 वर्ल्डकप के दौरान मैंने उन्हें गुस्से होते देखा है. गंभीर ने आगे कहा कि सीएसके के मैच के दौरान भी यदि कोई खिलाड़ी कैच छोड़ता है और अच्छी फील्डिंग नहीं करता है तो वो अपनी नाराजगी दिखाते हैं. ऐसा करना कोई गलत बात नहीं है. गंभीर ने आगे ये जरूर कहा कि मेरे से कूल यकीनन धोनी हैं.

बता दें कि आईपीएल 2019 (IPL) के दौरान एक वाकया ऐसा भी घटित हुआ था जब राजस्थान रॉयल्स (RR) के मैच के दौरान अंपायर ने नो बॉल के फैसले को बदल दिया था जिसके बाद धोनी खुद मैदान पर आ गए थे और अपनी नाराजगी का इजहार किया था. इसके अलावा साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त धोनी को नॉन स्ट्राइक पर खड़े मनीष पांडे (Manish Pandey) पर भी गुस्सा होते हुए देखा गया था. उस मैच में पांडे को धोनी ने फटकार लगाते हुए कहा था कि ओए, वहां क्या देख रहा है, इधर देख ले.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

वहीं, स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट केनेक्टेड में इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी धोनी के गुस्से को लेकर बात की और कहा कि साल 2007 में एक अभ्यास मैच के दौरान भी गुस्सा हुए थे. इरफान ने कहा कि जब धोनी को अभ्यास मैच में आउट दे दिया गया तो वो भड़क गए थे, धोनी को लगा था कि वो आउट नहीं हैं, ऐसे में उन्होंने अपना बल्ला फेंका और ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए, बाद में धोनी कुछ देर के बाद अभ्यास करने आए थे.


VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्टार स्पोर्ट्स के शो में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भी धोनी के बारे में अपनी राय दी और कहा कि क्रिकेट में ऐसे क्रिकेटरों की जरूरत होती है जो फैन्स का मनोरंजन करें, धोनी ऐसे ही खिलाड़ी हैं. ब्रेट ली ने कहा कि वो धोनी को काफी पसंद करते हैं. वह सीमारेखा को लांघते नहीं हैं और अगर उन्होंने ऐसा किया है तो यह काफी कम हुआ है.