
Gautam Gambhir; IND vs SL T20 and ODI Squad: आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए बृहस्पतिवार को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया जबकि एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अगले महीने इसी टीम के खिलाफ 50 ओवर की सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध रखा है. इस दौरे के साथ गौतम गंभीर (Team India Head Coach Gautam Gambhir) भारत के मुख्य कोच का पद संभालेंगे. टीम के चयन में उनकी छाप दिखी जब सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav T20I Captain vs SL) को हार्दिक पंड्या की जगह कप्तान बनाया गया जबकि ऐसा लग रहा था कि यह ऑलराउंडर रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सबसे छोटे प्रारूप में कप्तानी के लिए तैयार है.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की छह मैचों की सफेद गेंद की श्रृंखला किसी भी अन्य सामान्य द्विपक्षीय श्रृंखला की तरह नहीं है क्योंकि कप्तान के मामले में गंभीर की सोच मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की सोच से मेल खाती लगती है. दोनों सूर्यकुमार को 2026 में भारत और श्रीलंका की सहमेजबानी में होने वाले अगले टी20 विश्व कप तक कप्तान बनाने के फैसले पर सहमत थे. पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 27 जुलाई को खेला जाएगा जबकि श्रृंखला के दो अन्य मैच 28 और 30 जुलाई को होंगे. सभी मुकाबले पाल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले दो, चार और सात अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स में गंभीर के नेतृत्व में ही भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान सूर्यकुमार पर गया जो जल्द ही ‘स्काई' बन गए, जो कप्तान द्वारा उन्हें दिया गया नाम है. समझा जाता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में एतिहासिक आखिरी ओवर फेंकने वाले टी20 विश्व कप विजेता टीम के उप कप्तान पंड्या को मंगलवार को चयन समिति के अध्यक्ष और मुख्य कोच दोनों ने उनके द्वारा लिए जा रहे कठोर फैसले के बारे में सूचित किया.
पंड्या चोटिल होने से पहले 2023 में 50 ओवर के विश्व कप में भी उप कप्तान थे और शुभमन गिल को दोनों प्रारूप में उप कप्तान नियुक्त किए जाने के साथ अब यह स्पष्ट है कि चयन समिति और विशेषकर गंभीर, नेतृत्व के विकल्प के रूप में पंड्या से परे देखने के इच्छुक हैं. पंड्या के खिलाफ जो बात गई वह उनका बार-बार चोटिल होना और एक जनवरी 2022 से जिंबाब्वे दौरे तक 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से केवल 46 में खेलना है. इस अवधि के दौरान सूर्या सिर्फ कुछ मैच नहीं खेले और वह भी स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के कारण.
सूर्यकुमार ने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में टीम की अगुआई की थी. भारत ने यह श्रृंखला 4-1 से जीती थी. उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला 1-1 से बराबर रही थी. पंड्या को टी20 टीम में जगह मिली है लेकिन निजी कारणों से उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में नहीं खेलने का फैसला किया है. अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 2024 में भारत के केवल छह एकदिवसीय मैच बचे हैं जिनमें से तीन श्रीलंका के खिलाफ होने हैं. ऐसे में कप्तान रोहित और मुख्य बल्लेबाज कोहली दोनों के लिए यह सीरीज खेलना जरूरी था जिससे कि नए कोच संयोजन के बारे में सोच सके.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ब्रेक दिया गया है जबकि रविंद्र जडेजा को 10 टेस्ट (पांच घरेलू और पांच विदेशी सरजमीं पर) को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी राष्ट्रीय टीम में वापसी की है. चयन समिति ने पिछले सत्र में लगातार घरेलू क्रिकेट से परहेज करने के लिए उन्हें फटकार लगाई थी. बल्लेबाज ने इसके लिए अपनी पीठ के निचले हिस्से में दर्द को जिम्मेदार ठहराया था. गंभीर नाइट राइडर्स के मेंटर (मार्गदर्शक) थे. इशान किशन को हालांकि टीम में जगह नहीं मिली है और चयन की दौड़ में शामिल होने के लिए उन्हें संभवत: पूर्ण घरेलू सत्र खेलना होगा और सिर्फ आईपीएल में खेलने से उनकी संभावनाओं को नुकसान पहुंचा है.
ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और संजू सैमसन दो सफेद गेंद के प्रारूपों में पहली पसंद के तीन विकेटकीपर हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में सात अर्धशतक लगाने वाले रियान पराग और दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा एकदिवसीय टीम में दो नए चेहरे हैं. जिंबाब्वे दौरे पर टी20 में 46 गेंद में शतक बनाने वाले अभिषेक शर्मा टीम में जगह नहीं बना पाए क्योंकि तीसरे नंबर पर उनके लिए कोई जगह नहीं है जहां कप्तान खुद बल्लेबाजी करेंगे. इसी तरह चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को भी टीम में जगह नहीं मिली.
टीम इस प्रकार हैं:
टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं