गौतम गंभीर और ब्रेट ली ने क्रिकेट के इस प्रस्तावित प्रयोग को किया खारिज

एकदिनी मैच को चार पारियों में बांटने के बारे में गंभीर ने कहा, ‘‘इससे संभवत: टास की अहमियत कम हो जाएगी क्योंकि कुछ परिस्थितियों में टॉस बड़ी भूमिका निभाता है और मैं इसके पक्ष में हूं.

गौतम गंभीर और ब्रेट ली ने क्रिकेट के इस प्रस्तावित प्रयोग को किया खारिज

ब्रेट ली की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने टी20 मैचों को चार पारियों में बांटने के विचार को खारिज कर दिया है. क्रिकेट में नयापन लाने की कवायद के तहत हाल में टी20 मैचों को चार पारियों में बांटने को लेकर चर्चा चल रही थी. गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘स्टे कनेक्टेड' पर कहा, ‘‘मैं इसमें अधिक विश्वास नहीं करता कि टी20 क्रिकेट को दो पारियों में बांटना चाहिए. मुझे लगता है कि सचिन तेंदुलकर ने सुझाव दिया था कि 50 ओवर के क्रिकेट में ऐसा किया जा सकता है, जो काफी समझदारी भरा लगता है क्योंकि आपको 25 ओवर (दोनों बार) मिलेंगे.'

क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गति से गेंदबाजी करने वालों में से एक ली ने कहा कि वह कुछ चीजों को पारंपरिक ही चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं टी20 क्रिकेट का समर्थक हूं, फिर यह चाहे इंडियन प्रीमियर लीग हो या बिग बैश, लोगों को खेल तक लाने के लिए कुछ रोमांचक होना चाहिए.''

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

ली ने कहा, ‘‘लेकिन जब बात क्रिकेट की आती है तो आप कुछ चीजों को पारंपरिक रखना चाहते हैं. और मुझे लगता है कि चार पारियां काफी अधिक होंगी. एकदिनी मैच को चार पारियों में बांटने के बारे में गंभीर ने कहा, ‘‘इससे संभवत: टास की अहमियत कम हो जाएगी क्योंकि कुछ परिस्थितियों में टॉस बड़ी भूमिका निभाता है और मैं इसके पक्ष में हूं.'


VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले करियर को लेकर बड़ी  बात कही थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन टी20 में नहीं, यह बेहद छोटा प्रारूप है इसको 10 ओवर की दो पारियों में बांटने से यह काफी छोटा हो जाएगा।''