विज्ञापन
This Article is From May 21, 2024

KKR vs SRH, Qualifier 1: ये खिलाड़ी जो बदल सकते हैं अपनी टीम की किस्मत, साबित हुए हैं सबसे बड़े मैच विनर

players to watch out for in Kolkata v Hyderabad: Qualifier 1, दोनों टीमों ने लीग स्टेज में शामिल परफॉर्मेंस कर अपनी जगह प्लेऑफ में बनाई है. केकेआर टॉप पर रही तो वहीं दूसरे नंबर पर हैदराबाद की टीम रही है

KKR vs SRH, Qualifier 1: ये खिलाड़ी जो बदल सकते हैं अपनी टीम की किस्मत, साबित हुए हैं सबसे बड़े मैच विनर
Travis Head vs Mitchell Starc IPL 2024 | Kolkata v Hyderabad: Qualifier 1

 Kolkata v Hyderabad: Qualifier 1 match winner player:  IPL 2024 के पहले क्वालीफायर में केकेआर और हैदराबाद (KKR vs SRH) की टीम आमने-सामने है. दोनों टीमों ने लीग स्टेज में शामिल परफॉर्मेंस कर अपनी जगह प्लेऑफ में बनाई है. केकेआर टॉप पर रही तो वहीं दूसरे नंबर पर हैदराबाद की टीम रही है. अप पहले क्वालीफायर में दोनों टीमें अच्छा खेल दिखाकर फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी. इस सीजन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला हुआ था जिसे केकेआर ने 4 रन से जीता था. केकेआर ने इस पूरे टूर्नामेंट में ऑल राउंड खेल दिखाय़ा है. वहीं, पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैराबाद की टीम ने बल्लेबाजी से धमाका किया है. हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287 रन बनाए हैं. यानी दोनों टीमें कागज पर इस समय बराबरी की लग रही  है. ऐसे में जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो इस मैच में अपनी-अपनी टीमों के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

केकेआर के लिए मैच विनर्स साबित हो सकते हैं ये खिलाड़ी (सुनील नरेन)

इस सीजन केकेआर के लिए मैच विनर्स खिलाड़ी के तौर पर नरेन रहे हैं. बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी, दोनों डिपार्टमेंट में नरेन ने अपना जलवा बिखेरा है. नरेन ने 12 मैच में 461 रन बनाए हैं और तीन विकेट लेने में सफल रहे हैं. क्वालीफायर में भी उनसे चमत्कारिक परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी. वैसे, अहमदाबाद में नरेन का परफॉर्मेंस बैटिंग से कोई खास नहीं रहा है. सुनील नरेन इस मैदान पर अपने खेले पिछले तीनों मैच में 0 प आउट हुए हैं. 

आंद्रे रसेल

रसेल एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो किसी भी समय मैच को पलट सकते हैं. अब जब फिल साल्ट वापस अपने देश लौट गए हैं तो रसेल से काफी उम्मीदें हैं. रसेल ने इस सीजन 12 मैच में 222 रन बनाए हैं और 15 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. 

वरुण चक्रवर्ती

मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर खुद को पहचान दिलाने वाले वरुण चक्रवर्ती भी केकेआर के लिए एक्स फैक्टर हैं. इस सीजर वरुण ने 12 मैच में 18 विकेट चटकाए है. इन सबके अलावा रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर भी केकेआर के लिए अहम है. 

Latest and Breaking News on NDTV

मिचेल स्टार्क
अब वो समय आ गया है जब बड़े मैच में बड़ा खिलाड़ी आगे आकर पऱफॉर्म करे. स्टार्क से केकेआर को बड़ी उम्मीद होगी. स्टार्क ने इस सीजन 12 मैच में 12 विकेट लिए हैं. 

ये भी पढ़े-  विराट कोहली नहीं बल्कि IPL 2024 Playoffs में यह खिलाड़ी होगा आरसीबी के लिए गेम चेंजर, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी

ये भी पढ़े-  पैट कमिंस- शाहीन अफरीदी नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल, रोहित शर्मा ने बताया

ये भी पढ़े-  IPL की टॉप 2 टीमों में नहीं T२० वर्ल्ड कप खेलने जा रहा एक भी खिलाड़ी, क्या यह पड़ने वाला है भारी?

वहीं, हैदराबाद के लिए इस सीजन सबसे बडे़ मैच विनर्स  खिलाड़ी के तौर पर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा सामने आए हैं. इस पूरे सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर विरोधी टीम की रणनीतियों को फ्लॉप किया है. टीम का अटैकिंग बैटिंग करना इस सीजन टीम का सबसे बड़ा स्ट्रेंथ रहा है. 

हैदराबाद के लिए मैच विनर्स साबित हो सकते हैं ये खिलाड़ी 

ट्रेविंस हेड- हेड ने इस सीजन हैदराबाद के लिए कमाल की बल्लेबाजी की है. हेड ने 12 मैच में 533 रन बनाए है जिसमें उनका एक शतक भी शामिल रहा है. इस अहम मैच में भी हेड से हैदराबाद को काफी उम्मीद होगी. 

अभिषेक शर्मा

युवा अभिषेक शर्मा ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है. अभिषेक ने 13 मैच में 467 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 75 नाबाद रहा है. अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी को देखकर कई पूर्व दिग्गजों ने उनकी तुलना युवराज सिंह से की है. अभिषेक ने आखिरी मैच में भी पंजाब के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी, अब ब़ड़े मैच में उनसे एक और विस्फोटक पारी की उम्मीद होगी. 

नटराजन और पैट कमिंस

थंगरासू नटराजन की गेंदबाजी इस सीजन शानदार रही है. नटराजन ने 11 मैच में 17 विकेट लिए हैं जिसमें उनका इकोनॉमी भी शानदार रहा है. नटराजन के बाद पैट कमिंस भी हैदराबाद के लिए काफी अहम रहे हैं. पैट कमिंस की कप्तानी ने भी इस सीजन अपना असर दिखाया है. पैट कमिंस ने 13 मैच में 15 विकेट लिए हैं. कमिंस से इस बड़े मैच में बड़े परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com