विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2024

Australian Open 2024: सचिन तेंदुलकर से लेकर लक्ष्मण तक, रोहन बोपन्ना के इतिहास रचने पर जानें किसने क्या कहा

Rohan Bopanna Won Australian Open 2024 Men's Doubles: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियन साथी मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के मेंस डबल्स का खिताब जीत लिया है.

Australian Open 2024: सचिन तेंदुलकर से लेकर लक्ष्मण तक, रोहन बोपन्ना के इतिहास रचने पर जानें किसने क्या कहा

रोहन बोपन्ना ने शनिवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू इबडेन के साथ मिलकर सिमोन बोलेली और आंद्रिया वावासोरी की जोड़ी पर शानदार जीत दर्ज करके आस्ट्रेलियाई ओपन मेंस डबल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. दूसरी वरीय बोपन्ना-इबडेन की जोड़ी ने एक घंटे 39 मिनट तक चले फाइनल में गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी पर 7-6(0) 7-5 से जीत दर्ज की. रोहन बोपन्ना ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. बोपन्ना ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गये. इससे पहले लिएंडर पेस और महेश भूपति ही भारत के लिए पुरुष टेनिस में मेजर खिताब जीत पाये हैं जबकि सानिया मिर्जा ने महिला टेनिस में यह उपलब्धि हासिल की है.

रोहन बोपन्ना का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है. उन्होंने 2017 में कनाडा की गैब्रिएला दाब्रोवस्की के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल खिताब जीता था. बोपन्ना 43 साल की उम्र में पुरुष टेनिस में ग्रैंडस्लैम चैम्पियन बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गये। उन्होंने जीन जूलियन रोजर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2022 में मार्सेलो अरेवोला के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन पुरुष युगल ट्राफी जीती थी. रोहन बोपन्ना 60 प्रयासों के बाद पहली बार मेंस डबल्स खिताब जीतने में सफल हुए हैं, जो खिताब जीत दर्ज करने में सबसे अधिक है.

रॉड लीवर अरीना में यह इतना कड़ा मुकाबला था कि इसमें बस एक बार सर्विस ब्रेक हुई जब वावासोरी ने दूसरे सेट के 11वें गेम में अपनी सर्विस गिराई। इसमें ज्यादा ब्रेक प्वाइंट भी नहीं थे. वहीं रोहन बोपन्ना की इस जीत के बाद कई हस्तियों ने रिएक्शन दिया है.  

रोहन बोपन्ना की इस जीत के बाद सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन

सचिन तेंदुलकर ने लिखा,"आपका पल कभी भी, कहीं भी आ सकता है. बस रोहन बोपन्ना से पूछो, जिन्होंने 43 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन के ग्रैंड स्टेज पर कब्जा कर लिया. प्रशिक्षण जारी रखें, सपने देखते रहें और समय आने पर आगे बढ़ने के लिए तैयार रहें."

वीरेंद्र सहवाग ने कहा,"क्या कहानी है. क्या प्रेरणा है रोहन बोपन्ना, ऑस्ट्रेलिया ओपन डबल्स चैंपियन बनने पर बधाई."

वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा,"उम्र नहीं बल्कि हमारी भावना ही हमें परिभाषित करती है. रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन को ऑस्ट्रेलियन ओपन युगल खिताब जीतने पर बहुत-बहुत बधाई. सचमुच प्रेरणादायक रोहन बोपन्ना."

वेंकटेश प्रसाद ने कहा,"43 साल की उम्र में, ओपन युग में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी. पूर्ण चैंपियन, रोहन बोपन्ना. सपनों का सामान और डबल्स चैंपियन बनने के लिए भारत की सबसे प्रेरणादायक खेल कहानी में से एक."

आनंद महिंद्रा ने लिखा,"रोहन बोपन्ना आपने मुझे टेनिस कोर्ट पर फिर से जोरदार वापसी करने के लिए प्रेरित किया है...चाहे मेरा खेल कितना भी थका हुआ क्यों न हो. यह स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के लिए धन्यवाद कि उम्र, वास्तव में, केवल एक संख्या है..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: