विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2022

दोस्त धवन ने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया, तो विराट, सचिन सहित कई दिग्गजों ने की ऋषभ के तेज स्वास्थ्य लाभ की कामना

ऋषभ पंत (Rishab Pant) की दुर्घटना से जुड़े वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए, फैंस एकदम अवाक रह गए

दोस्त धवन ने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया, तो विराट, सचिन सहित कई दिग्गजों ने की ऋषभ के तेज स्वास्थ्य लाभ की कामना
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शुक्रवार सुबह हुआ पंत का एक्सीडेंट
दुर्घटना में बाल-बाल बचे भारतीय विकेटकीपर
दिग्गजों ने की तेज स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना
नई दिल्ली:

चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 की दोनों ही टीमों न चुने गए भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant's accident) के शुक्रवार सुबह रुड़की में हुए एक्सीडेंट में घायल होने के बाद आम से लेकर खास तक हर कोई उन्हें शुभकामनाएं भेज रहा है, उनके लिए प्रार्थना कर रहा है और उनका हाल-चाल ले रहा है. पंत (Rishab Pant) का यह एक्स्सीडेंट तब हुआ, जब वह नए साल से ठीक पहले अपनी मां को सरप्राइज गिफ्ट के तौर पर मिलने रुड़की जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार डिवाइटर से टकराकर पलट गई और एकदम जलकर खाक हो गई. पंत ने किसी तरह शीशा तोड़कर खुद को कार से बाहर निकाला. बहरहाल जैसे ही पंत से जुड़ी यह खबर सोशल मीडिया पर आई, तो देखते ही देखते वायरल हो गई. एक बार को तो फैंस को भरोसा ही नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही दुर्घटना के उनके वीडियो सामने आए, तो फैंस एक बार अवाक रह गए और उन्हें बिल्कुल भी भरोसा नहीं हुआ. इसके बाद पंत की सेहत के लिए दुआएं और खैर खबर का दौर शुरू हो गया. इसी कड़ी में भारतीय कप्तान विराट कोहली और सचिन सहित तमाम दिग्गजों ने उनके लिए सोशल मीडिया पर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. विराट ने तेजी से उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है

सचिन ने भी पंत के तेजी से ठीक होने की कामना की है

हार्दिक ने भी चिंता जताई है

शिखर धवन ने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया

VIDEO: शुक्रवार की सुबह रुड़की में पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ,हमारा चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com