विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2022

PAK vs NZ: नए साल में PCB का तोहफा, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट फ्री में देख सकेंगे क्रिकेट फैंस

New Zealand tour of Pakistan:दो मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ड्रॉ रहा था. दोनों टीमें टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. इस सीरीज के भी सभी मैच कराची में खेले जाएंगे.

PAK vs NZ: नए साल में PCB का तोहफा, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट फ्री में देख सकेंगे क्रिकेट फैंस
Pakistan vs New Zealand

PAK vs NZ 2nd Test: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शनिवार को घोषणा की कि सोमवार (2 जनवरी) से कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट  में दर्शक फ्री (निशुल्क) में मैच देख सकेंगे. निशुल्क प्रवेश देने का फैसला सीरीज (Pakistan vs New Zealand) के पहले टेस्ट में दर्शकों की निराशाजनक संख्या को देखते हुए किया गया जो शुक्रवार को खराब रोशनी के कारण रोक दिया गया था.

पीसीबी (Pakistan Cricket Board) ने विज्ञप्ति में कहा, “दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश के लिए केवल अपनी मूल ‘सीएनआईसी' (पहचान पत्र) लानी होगी और वे किसी भी स्टैंड प्रीमियम और प्रथम श्रेणी से मैच देख सकेंगे.”

बोर्ड ने साथ भी यह भी कहा कि स्टेडियम और पार्किंग क्षेत्र के बीच ‘शटल' भी मुहैया करायी जाएंगी.

दो मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ड्रॉ रहा था. दोनों टीमें टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. इस सीरीज के भी सभी मैच कराची में खेले जाएंगे.

New Zealand tour of Pakistan 

पहला टेस्ट : 26 से 30 दिसंबर - ड्रॉ
दूसरा टेस्ट : 2 से 6 जनवरी 

पहला वनडे : 9 जनवरी 
दूसरे वनडे : 11 जनवरी 
तीसरा वनडे : 13 जनवरी 

Pics: गृह मंत्री अमित शाह से मिले हार्दिक पांड्या और भाई कुणाल, फोटो शेयर कर जताया आभार

“एक बच्चे की तरह रो रहे हैं..”, PCB के खिलाफ रमीज राजा की हालिया बयानों पर पूर्व पाकिस्तान कप्तान ने कहा

क्या एक्सीडेंट के दौरान ऋषभ पंत नशे में थे या ओवर स्पीड कर रहे थे? उत्तराखंड पुलिस ने दिया जवाब

ब्राज़ीलियाई फुटबॉल दिग्गज पेले का '82 वर्ष की आयु में निधन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com