पूर्व विकेटकीपर जुल्करनैन हैदर पाकिस्तान फिक्सिंग को लेकर फिर सामने आए, बोले कि भारतीय बुकी...

जुल्करनैन हैदर ने बताया कि कैसे जब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे. तब टीम में कई फिक्सिंग ग्रुप बने हुए थे. और जब वह फंसे हुए मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब...

पूर्व विकेटकीपर जुल्करनैन हैदर पाकिस्तान फिक्सिंग को लेकर फिर सामने आए, बोले कि भारतीय बुकी...

जुल्करनैन हैदर

खास बातें

  • हैदर ने फिर मचाया हंगामा
  • लॉकडाउन में कर रहे हैं खुलासे
  • 2010 में बीच दौरा छोड़कर चले गए थे
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी पूर्व विकेटकीपर जुल्करनैन हैदर को आप निश्चित तौर पर अभी भी नहीं भूले होंगे. अगर भूल गए हैं, तो याद दिला दें कि यह साल 2010 में यूएई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे सीरीज ही थी, जिसे बीच में ही छोड़कर जुल्करनैन इंग्लैंड चले गए थे. उस घटना के बाद से जुल्करनैन पाकिस्तान के लिए कोई मैच नहीं खेले, लेकिन पिछले दस साल में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पाकिस्तान क्रिकेट के फिक्सिंग के कई राज़ों को सामने लाने का काम किया है. जुल्करनैन हैदर एक बार फिर से पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट पीजे मीर के यूट्यूब चैनल में खास बातचीत में पाकिस्तान क्रिकेट की कई कलंकित बातों को  सामने लाए हैं. 

साथ ही, जुल्करनैन हैदर ने बताया कि कैसे जब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे. तब टीम में कई फिक्सिंग ग्रुप बने हुए थे. और जब वह फंसे हुए मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब  पानी लेकर मैदान पर आए उमर अकमल ने उन्हें अंडर परफॉर्म करने को कहा. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

हैदर ने यह भी बताया कि कैसे इस घटना का पता चलने के बाद  भी कोच वकार यूनुस और आकिब जावेद ने उल्टा उन्हें ही दबाने की कोशिश की और उनका पक्ष पूरी तरह नहीं सुन गया. हैदर ने यह भी खुलासा किया कि कैसे पाकिस्तानी टीम में क्षेत्रीय ग्रुप बने हुए थे. 

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

वहीं, जुल्करनैन हैदर ने यह भी बताया कि उन्हें धमकी देने वाले भारतीय बुकी थे और पाकिस्तान के ज्यादातर खिलाड़ी भारतीय बुकियों के इशारे पर काम किया करते थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com