
पिछले कुछ दिनों के भीतर किसी खिलाड़ी ने चंददिनों के भीतर ही गजब का कायापलट कर दिखाया है, वह राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल और असम के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले रियान पराग (Riyan Parag) हैं. पिछले दिनों खत्म हुई देवधर ट्रॉफी (जोनल) में रियान ने जैसा प्रदर्शन किया, उसकी गूंज सभी ने महसूस की है. न केवल उनकी बल्लेबाजी की, बल्कि गुगली की भी. पराग ने दो लगातार शतक बनाने के बाद तीसरे मैच में भी फाइनल में दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ 95 रन की पारी खेली. और अब उनके इस प्रदर्शन के दिग्गज भी मुरीद हो गए हैं.
"0,6,6,0,4", तिलक वर्मा ने ऐसे की T20I करियर की शुरुआत, देखकर कमेंटेटर चिल्लाने लगे, Video
इस प्रदर्शन के बाद पूर्व सेलेक्टर सबा करीम का मानना है कि रियान परा एक ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन पर भविष्य में खासकर व्हाइट-बॉल क्रिकेट के लिहाज से नजर बनाए रखने की जरुरत है. करीम ने ट्वीट करते हुए कहा, "व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में रियान पराग पर नजर बनाए रखने की जरुरत है. कुछ ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पराग जैसी पावर शॉटों में पैदा कर सकते हैं. वेल प्लेड यंग मैन."
I am sticking my neck out on this!! Riyan Parag is the youngster to watch out for in white ball cricket!! Very few can match the power he generates. Well played young man#deodhartrophy@ParagRiyan pic.twitter.com/7QjssKryYb
— Syed Saba Karim (@SyedSabaKarim5) August 3, 2023
कुछ महीने पहले ही आईपीएल में रियान पराग बहुत ही ज्यादा तीखी आलोचना झेल रहे थे. सोशल मीडिया उनका जमकर मजाक बना रहा था, लेकिन पिछले करीब दो-तीन महीनों में पराग ने अपने लुक, फिटनेस और खेल पर काम करते हुए एकदम कायापलट कर दिया. इस साल आईपीएल में पराग ने 7 मैचों में सिर्फ 78 रन ही बनाए थे.
देवधर ट्रॉफी में ऐसा रहा इस साल प्रदर्शन
युवा रियान पराग ने पिछले महीने खत्म हुई देवधर ट्रॉफी में खेले 5 मैचों की की इतनी ही पारियों में 88.50 के औसत से सबसे ज्यादा 354 रन बनाए. इसमें उनके दो शतक और एक 95 रन की पारी के साथ अर्द्धशतक रहा. वहीं, पराग ने बॉलिंग में भी जलवा बिखेरा. पराग ने इतने ही मैचों मे फेंके 43.2 ओवरों में11 विकेट चटकाए. और वह संयुक्त रूप से पांचवें सबसे सफल बॉलर रहे. वह टूर्नामेंट में इकलौते ऐसे बॉलर रहे, जिन्होंने दो बार चार विकेट चटकाए.
इन्हें समझना चाहिए कि सुधार अब शुरू हुआ है
Your comment on why he is not utilising his chances in ipl ?
— Ayush Chauhan (@AyushCh96342129) August 3, 2023
सीरियस प्रशंसक भी हैं
Sir why is he scoring heavily in Domestic but failing to replicate that for RR & India juniors? Is it lack of application? (It's hard to concede that he lacks skill)
— Ankit Tripathy (@tripathy_ankit) August 4, 2023
समर्थन मिल रहा है
Yes the ability to hit sixes is so delightful to watch , I always back him in RR and still want him to play , he will definitely come good for RR and INDIA
— Shreyansh jain (@Shrey9397) August 4, 2023
--- ये भी पढ़ें ---
* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं