
जारी Asia Cup 2023 में जैसे बारिश और मौसम के हालात हो चले हैं, उसे देखते हुए लगता है कि भारतीय प्रबंधन के हाथों से World Cup 2023 के लिए फाइनल इलेवन व्यवस्थित करने का मौका हाथ से न निकल जाए. पाकिस्तान के खिलाफ पिछला मैच बारिश से रद्द हो गया, तो अब रविवार को सुपर-4 राउंड के तहत भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. शायद यही वजह है कि अब दिग्गजों ने सीधे World Cup 2023 के अभियान में पहले मैच के लिए भारत की इलेवन का ऐलान करना शुरू कर दिया है. मेगा इवेंट में 8 अक्टूबर को भारत पहला मैच खेलेगा. और इस मुकाबले के लिए पूर्व क्रिकेटर और सहायक कोच संजय बांगड़ ने पहले मुकाबले के लिए अपनी भारतीय टीम का ऐलान किया है. हैरानी की बात यह है कि बांगड़ ने घोषित अपनी इलेवन में केएल राहुल को जगह नहीं दी, तो नंबर चार और पांच पर उन्होंने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को रखा है.
स्टार-स्पोर्ट्स पर बातचीत में बांगड़ ने कहा कि अब जबकि भारत यह मैच चेन्नई में खेलने जा रहा है, तो यहां चार पेसरों की जरुरत नहीं पड़ेगी. यहां पिच के बहुत ही ज्यादा मायने हैं. हम सभी जानते हैं कि चेन्नई की पिच में थोड़ा अतिरिक्त घुमाव होता है और पिच गेंद को थोड़ा पकड़ती है. ऐसे में आपको इस पिच पर चार पेसरों की जरुरत नहीं पड़ेगी. बांगड़ ने टीम में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में जगह दी है.
उन्होंने कहा कि पांड्या निश्चित तौर पर तीसरे पेसर की भूमिका निभा सकते हैं. यही कारण है कि मेरी इस टीम में अक्षर पटेल नंबर-8 पर खेलेंगे. मैं नहीं सोचता कि पूरे World Cup 2023 में भारत अपने शीर्ष सात खिलाड़ियों में कोई बदलाव करना चाहेगा. बांगड़ ने कहा कि मैं नंबर चार पर पर श्रेयस अय्यर तो पांच पर ईशान किशन को खिलाऊंगा. ऐसे में केएल राहुल को बाहर बैठना होगा.
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि मैं रिवर्स ऑर्डर से बात करता हूं. मैं नंबर सात जडेजा, छह पर हार्दिक, पांच पर ईशान, चार पर अय्यर, तीन पर विराट और नंबर एक और दो पर रोहित और गिल को टीम में चुनूंगा. उन्होंने कहा कि नंबर आठ शारदूल या अक्षर पटेल को जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांगड़ की XI इस प्रकार है:
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान) 3. शुभमन गिल 4. विराट कोहली 5. श्रेयस अय्यर 6. ईशान किशन 7. रवींद्र जडेजा 8. अक्षर पटेल 9. कुलदीप यादव 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं