दुखद! पाकिस्तान के लिए 16 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाला खिलाड़ी नहीं रहा
पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और प्रथम श्रेणी मैच की एक पारी में 428 रन बनाने वाले आफताब बलोच का सोमवार को निधन हो गया.
- Posted by Rakesh Kumar Singh
- Updated: January 25, 2022 10:12 AM IST

हाईलाइट्स
- पाकिस्तानी क्रिकेटर आफताब बलोच नहीं रहे
- पाक टीम के लिए 16 साल की उम्र में किया था टेस्ट डेब्यू
- पदार्पण मुकाबले में खेली थी 25 रन की पारी
पाकिस्तान(Pakistan) के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और प्रथम श्रेणी मैच की एक पारी में 428 रन बनाने वाले आफताब बलोच (Aftab Baloch) का सोमवार को निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे. बलोच ने 1973-74 में कराची में सिंध की तरफ से बलोचिस्तान के खिलाफ 428 रन की पारी खेली थी. सिंध ने तब अपनी पारी सात विकेट 951 रन बनाकर समाप्त घोषित की.
बलोच ने पाकिस्तान की तरफ से दो टेस्ट मैच खेले. उन्होंने 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए 25 रन बनाये थे.
SA vs IND: भारतीय टीम के नाम जुड़े कई अनचाहे रिकॉर्ड, अफ्रीकी टीम की हुई बल्ले-बल्ले
उन्होंने अपना दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच इसके छह साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इस मैच में उन्होंने 12 और नाबाद 60 रन बनाये थे.
इसके बाद उन्हें कभी पाकिस्तानी टीम में नहीं चुना गया.
किंग कोहली बंदूक वाले फायर में खोए रहे और BCCI तीली वाली आग सुलगाता रहा!
Promoted
.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)