जहीर खान ने चुनी अपनी टी20 विश्व कप टीम, क्या सेलेक्टर्स चलेंगे पूर्व पेसर के खास सुझाव पर

T20 World Cup 2024: मेगा इवेंट के लिए टीम घोषित करने वाले दिग्गजों की संख्या बढ़ता जा रही है. असल टीम का ऐलान कभी भी हो सकता है

जहीर खान ने चुनी अपनी टी20 विश्व कप टीम, क्या सेलेक्टर्स चलेंगे पूर्व पेसर के खास सुझाव पर

नई दिल्ली:

यह देखना बहुत ही ज्यादा रुचिकर होगा कि किस दिग्गज की टीम या सोच भारतीय सेलेक्टरों से मिलती है. टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कभी भी हो सकता है, लेकिन दिग्गजों की टीमों का भर-भर कर आना एक के बाद एक जारी है. पूर्व पेसर जहीर खान (Zaheer Khan) ने भी मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम का चयन किया है.   जहीर ने कहा कि निश्चित तौर ओपनिंग के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल होड़ में हैं, लेकिन इन दोनों में से किसी एक को ही टीम में जगह मिलेगी क्योंकि टीम प्रबंधन टीम में लचीलापन और ज्यादा विकल्प रखना चाहता है. बहरहाल, जहीर ने अपनी टीम में बहुत ही रोचक चयन किया है. और वह हैं उत्तर प्रदेश के लेफ्टी पेसर यश दयाल..और वही यश दयाल जिनकी गेंदों पर पिछले सीजन में रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के जड़े थे.

वहीं, विकेटकीपरों के चयन को लेकर जहीर ने साप राय व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी टीम एक ही विकेटकीपर होगा. और वह हैं ऋषभ पंत. मेरा जोर चार पेसरों को खिलाने पर ज्यादा है. आप एक विकेटकीपर के लिए एक तेज गेंदबाज की कुर्बानी नहीं दे सकते. आपके पास केएल राहुल और संजू  सैमसन के रूप में विकल्प हैं. बहुत से लोग दिनेश कार्तिक को चाहते हैं. मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स वर्तमान खिलाड़ी जैसे केएल राहुल, संजू सैमसन और यहां तक कि जितेश शर्मा के नाम पर चर्चा करेंगे. अगर आप एक महीने के लिए टीम बना हा रहे हो, तो एक ट्रैवलिंग विकेटकीपर को साथ लेकर जा सकते हैं. जहीर का यह आइडिया स्पेशल है क्योंकि इससे सेलेक्टर्स एक अतिरिक्त बॉलर या बल्लेबाज को शामिल कर सकते हैं. देखने वाली बात होगी कि क्या अगरकर एंड कंपनी जहीर के रास्ते पर अमल करेगी बहरहाल,जहीर खान की विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुभमन गिल/यशस्वी जायसवाल 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. रिंकू सिंह 6. शिवम दुबे 7. हार्दिक पांड्या 8. रवींद्र जडेजा 9. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज 12. अर्शदीप सिंह 13. यश दयाल 14. कुलदीप यादव 15. युजवेंद्र चहल