
EngW vs IndW 3rd ODI: शनिवार को इंग्लैंड और भारतीय महिला टीम के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का इंग्लिश बल्लेबाज कार्लोटे डीन को रन आउट पर छिड़ी चर्चा अभी खत्म नहीं हुई. दीप्ति ने "मांकड" अंदाज में तब इंग्लिश खिलाड़ी को रन आउट किया, जब वह दीप्ति के बॉल फेंकने से पहले ही नॉनस्ट्राइक छोर पर क्रीज से बहुत ही ज्यादा आगे निकल गयी थी. दीप्ति का यह आउट करना क्या था, कि भारतीय महिलाओं पर पलटवार की जिम्मा मानो अंग्रेज पुरुष क्रिकेटरों ने ले लिया. और तब से माइकल वॉन से लेकर न जाने कितने ही पुरुष क्रिकेटरों ने इस घटना को लेकर न जाने क्या-क्या कहा है.
बहरहाल, पलटवार की जिम्मेदारी अब भारतीय क्रिकेटरों ने भी ले ली है. पहले दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट के 41.16.1 नियम को अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट कर अंग्रेजों को लताड़ लगायी थी, तो अब वहीं पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने एक पुराने वीडियो में अंग्रेजों की स्पोर्ट्स स्प्रिट की पोल खोलकर रख दी. साथ ही शुक्ला ने लिखा है कि वह खेल भावना पर अपना मुंह बंद रखें.
What was that at least sportsman spirit not to learn from you guys keep your mouth shut@piersmorgan @thomasgodfreyuk #DeeptiSharmapic.twitter.com/2nMiNWlUTY
— Laxmi Ratan Shukla (@Lshukla6) September 25, 2022
भारत के लिए तीन वनडे खेल चुके लक्ष्मी रतन ने अंग्रेजों को करारा जबाव देने के लिए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एक पुराने मैच का वीडियो पोस्ट किया. यह तो अंदाजा नहीं कि यह किस मैच का वीडियो है, लेकिन जो घटना हुई और जो भावना इंग्लैंड क्रिकेटरों ने उस मैच में दिखायी, वह उनके मुंह पर जरूर किसी तमाचे से कम नहीं है.
दरअसल घटना के तहत न्यूजीलैंड बल्लेबाज रन लेता है, लेकिन पहलो तो बॉलर आकर कीवी बल्लेबाज से टकराता है, तो बल्लेबाज गिर जाता है. टकराकर बल्लेबाज दो-तीन पलटी खाता है, लेकिन इसी बीच फील्डर स्टंप के पास खड़े खिलाड़ी को थ्रो करता है और फिर विमर्श के बाद अंपायर भी नियमों के उस बल्लेबाज को रन आउट दे देते हैं, जो टक्कर से गिर गया था. अब इसी घटना को आधार बनाते हुए शुक्ला ने लिखा, "यह क्या था! कम से कम हमें आपसे खेल भावना सीखने की जरूरत नहीं. आप अपना मुंह बंद रखें",
Funny to see so many English guys being poor losers. #Runout . pic.twitter.com/OJOibK6iBZ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 24, 2022
शुक्ला ने गुस्से का इमोजी भी दो बार लगाया है और इस पर प्रशंसकों ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. शुक्ला से पहले जब अंग्रेजों ने सोशल मीडिया पर दीप्ति को इस घटना के लिए निशाना बनाया था, तो तब सहवाग ने भी नियम को हवाला देते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया था.
यह भी पढ़ें:
VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं