पूर्व क्रिकेटर माधव आप्टे का निधन, देश के दिग्गज ओपनरों में होती थी गिनती..

पूर्व क्रिकेटर माधव आप्टे का निधन, देश के दिग्गज ओपनरों में होती थी गिनती..

प्रतीकात्मक फोटो

मुम्बई:

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर क्रिकेटर माधव आप्टे (Madhav Apte)का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. माधव आप्टे के बेटे वामन ने बताया कि पूर्व ओपनर ने सुबह छह बजकर नौ मिनट पर ‘ब्रीच कैंडी अस्पताल' में आखिरी सांस ली. आप्टे ने अपने करियर में सात टेस्ट मैच खेले और 542 रन बनाए, जिसमें केवल एक शतक शामिल है. इसके अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 67 मैचों में 3336 रन बनाए थे.दाएं हाथ के बल्लेबाज माधव आप्टे ने नवंबर 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 1953 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में खेला था. उन्होंने अपना एकमात्र शतक वर्ष 1953 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया था. इस पारी में आप्टे 163 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

IND vs SA 3rd T20I: डेविड मिलर ने बनाया यह रिकॉर्ड, शोएब मलिक की बराबरी की..

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

माधव आप्टे (Madhav Apte) ने टेस्ट क्रिकेट में तीन अर्धशतक भी बनाए. ये तीनों ही अर्धशतक वेस्टइंडीज के खिलाफ थे. प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो माधव ने 67 मैचों की 102 पारियों में 16बार नााबद रहते हुए 3376 रन बनाए और उनका औसत 38.79 का रहा. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में छह शतक और 16 अर्धशतक बनाए थे. घरेलू क्रिकेट में वे मुंबई, बंगाल और मुंबई की टीम से खेले. उनके भाई अरविंद आप्टे भी भारत की ओर से एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)