विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2023

रोहित शर्मा के बाद कौन हो सकता है टीम इंडिया का अगला कप्तान ? पूर्व चयनकर्ता ने दिया जवाब

Rohit Sharma Shubman Gill जब से WTC Final में भारत को हार मिली है तब से ये बात सामने आ रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारत का अगला कप्तान कौन होगा. वहीं, भारत का अगला कप्तान बनने की लिस्ट में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और अब शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम भी सामने आ रहा है.

रोहित शर्मा के बाद कौन हो सकता है टीम इंडिया का अगला कप्तान ? पूर्व चयनकर्ता ने दिया जवाब
कौन होगा भारतीय टीम का अगला कप्तान

जब से WTC Final में भारत को हार मिली है तब से ये बात सामने आ रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारत का अगला कप्तान कौन होगा. वहीं, भारत का अगला कप्तान बनने की लिस्ट में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और अब शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम भी सामने आ रहा है. ऐसे में पूर्व चयनकर्ता भूपिंदर सिंह सीनियर ने भारत का अगला कप्तान गिल हो सकते हैं या नहीं, उसपर अपनी राय दी है. हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए भूपिंदर सिंह सीनियर (Bhupinder Singh Sr) ने कहा है कि आगे चलकर यकीनन गिल भारत के कप्तान बन सकते हैं. 

पूर्व चयनकर्ता भूपिंदर सिंह सीनियर ने कहा कि, "मैं इस समय उन्हें लेकर जल्दबाजी नहीं करूंगा क्योंकि हम उन्हें देश के अगले महान बल्लेबाज के रूप में देखना चाहते हैं.. अगर सब कुछ ठीक रहा, जो मुझे यकीन है कि वो इस देश के अगले सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बनेंगे. उसके पास वह खेल, व्यक्तित्व और काबिलियत है. इसके अलावा यदि वो महान बल्लेबाज बन गए तो हो सकता है कि एक कप्तान के तौर पर भी वो नजर आएंगे."

पूर्व चयनकर्ता ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, "पहली बात यह है कि आप उन्हें जिस भी प्रारूप के लिए चुन रहे हैं, उन्हें टीम में अपनी जगह बनाए रखनी होगी, खुद को यकीन दिलाना होगा कि आप नियमित रूप से लगातार टीम के लिए खेलते रहेंगे. आप किसी को कप्तानी में फिट करने के लिए प्लेइंग 11 में फिट नहीं कर सकते..खिलाड़ी में खुद वह काबिलियत होनी चाहिए, फिर वह सही कप्तान हो सकता है."

बता दें कि हाल के समय में गिल ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान किया है. यही कारण है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया जा रहा है. देखना होगा कि आने वाले समय में गिल भारत के कप्तान बन सकते हैं या नहीं.

--- ये भी पढ़ें ---

* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: