ENG vs AUS: जोफ्रा आर्चर के मुरीद हुए पूर्व क्रिकेटर, माइकल वॉन और संजय मांजरेकर ने कही यह बात..

ENG vs AUS: जोफ्रा आर्चर के मुरीद हुए पूर्व क्रिकेटर, माइकल वॉन और संजय मांजरेकर ने कही यह बात..

तीसरे टेस्‍ट के पहले दिन जोफ्रा आर्चर ने 17.1 ओवर में 45 रन देकर छह विकेट लिए

खास बातें

  • मांजरेकर बोले, आर्चर की सफलता पर हैरानी नहीं हुई है
  • वॉन बोले, टेस्‍ट क्रिकेट में 400 विकेट लेंगे जोफ्रा आर्चर
  • हर्षा भोगले बोले, रूट के लिए कप्‍तानी अब आसान हो गई है..

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के छह विकेट ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्‍ट (England vs Australia, 3rd Test) में इंग्‍लैंड के लिए बड़ी उम्‍मीद जगा दी है. आर्चर (Jofra Archer) ने टेस्‍ट के पहले दिन छह विकेट लिए और ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी को 179 के स्‍कोर पर समेटने में अग्रणी भूमिका निभाई. लॉर्ड्स टेस्‍ट में डेब्‍यू करने वाले आर्चर के कारण इंग्‍लैंड की गेंदबाजी में बड़ा फर्क नजर आ रहा है. तीसरे टेस्‍ट के पहले दिन आर्चर ने 17.1 ओवर में 45 रन देकर छह विकेट झटके. डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मैथ्‍यू वेड, जेम्‍स पैंटिंसन, पैट कमिंस और नाथन लियोन को उन्‍होंने शिकार बनाया.आर्चर (Jofra Archer) की गेंदबाजी इस समय विश्‍व क्रिकेट में चर्चा का विषय है. माइकल वॉन और संजय मांजरेकर सहित कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने इस गेंदबाज के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्‍हें 'लंबी रेस का घोड़ा' बताया है. नजर डालते हैं आर्चर की तारीफ में पूर्व क्रिकेटरों/समीक्षकों के खास ट्वीट पर..


सहवाग बोले, एक रिकॉर्ड को छोड़ सचिन के लगभग सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे विराट कोहली

आर्चर के प्रदर्शन को सराहते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar)ने लिखा, 'बुमराह की ही तरह टेस्‍ट में जोफ्रा आर्चर के उभरकर आने पर कोई हैरानी नहीं हुई है. सनसनीखेज टेलैंट.' इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने बारबडोस में जन्‍मे आर्चर की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया, 'क्‍या गेंदबाज है. जोफ्रा आर्चर कम से कम 400 टेस्‍ट विकेट हासिल करेगा. '

मशहूर क्रिकेट समीक्षक हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने लिखा, 'आर्चर को छह विकेट. जो रूट के लिए कप्‍तानी अब बेहद आसान बन गई है..गेंद आर्चर (Jofra Archer) को थमा दो.' तीसरे टेस्‍ट के पहले दिन के खेल के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर वॉर्नर ने भी 24 वर्षीय आर्चर (Jofra Archer) की जमकर प्रशंसा की. वॉर्नर ने कहा-यह बेहतरीन टेस्‍ट बॉलिंग थी. इंग्‍लैंड के गेंदबाजों ने गेंद को सही एरिये पर पिच कराया. आर्चर के बारे में उन्‍होंने कहा, 'वह नई गेंद से डेल स्‍टेन की तरह गेंदबाजी करते हैं. उन्‍होंने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश की. यह वाकई विश्‍व स्‍तरीय गेंदबाजी थी.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..