विज्ञापन
This Article is From May 10, 2021

पूर्व चीफ सेलेक्टर बोले, देवदत्त पडिक्कल को टेस्ट टीम का हिस्सा बनने के लिए इंतजार करना होगा

कुछ महीने पहले आयोजित हुई विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चार शतक जड़कर सभी को दांत तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया था. वहीं, आईपीएल में भी पडिक्कल ने 52 गेंदों पर 101 रन की पारी खेलकर चयनकर्ताओं को अच्छा मैसेज दिया था.

पूर्व चीफ सेलेक्टर बोले, देवदत्त पडिक्कल को टेस्ट टीम का हिस्सा बनने के लिए इंतजार करना होगा
हालिया समय में देवदत्त ने बल्ले से झमाझम रन बरसाए हैं
नई दिल्ली:

पिछले दिनों इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित हुयी 20 सदस्यीय टीम इंडिया के चयन को लेकर चर्चा और विमर्श अभी भी जारी है. और विश्वास कीजिए कि दौरा खत्म होने तक इस विषय पर चर्च चलत रहेगी. चर्चा कितनी प्रबल रहेगी, यह दौरे में टीम विराट के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. कई खिलाड़ी रहे, जिनके चयन की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें नहीं चयनित किया गया. इन्हीं में से एक रहे कर्नाटक के ओपनर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal), जिन्होंने कुछ महीने पहले आयोजित हुई विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चार शतक जड़कर सभी को दांत तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया था. वहीं, आईपीएल में भी पडिक्कल ने 52 गेंदों पर 101 रन की पारी खेलकर चयनकर्ताओं को अच्छा मैसेज दिया था. अब पिछले चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा है कि पडिक्कल एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन टेस्ट टीम में उन्हें "सेंधमारी" करने में थोड़ा समय लगेगा.

विराट कोहली ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, लोगों से की यह खास अपील

प्रसाद ने एक अखबार के साथ बातचीत में कहा कि भारतीय टेस्ट टीम में प्रवेश करने के लिए अपना दावा मजबूत करने के लिए पडिक्कल को घरेलू क्रिकेट में एक और सीजन बढ़िया निकालना होगा. पूर्व चीफ सेलेक्टर बोले कि निश्चित ही यह लेफ्टी बल्लेबाज भविष्य के खिलाड़ी हैं. इसको लेकर कोई दो राय नहीं है, लेकिन अगर आप टेस्ट फॉर्मेट की ओर निहार रहे रहे हैं, तो उन्हें एक और घरेलू क्रिकेट में वैसा प्रदर्शन करना होगा, जैसा उन्होंने हाल ही में किया है. 

हसन अली और ZIM बल्लेबाज के बीच हुई जोरदार बहस, पिच के बीचों-बीच आकर एक दूसरे को दिखाई आंख- Video

बता दें कि पडिक्कल विजय पिछले दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. तब उन्होंने सात पारियों में 737 रन बनाए थे. इनमें चार शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल थे. ऐसे में उम्मीद थी कि पडिक्कल को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जरूर जगह मिलेगी, लेकिन जब उनका नाम नहीं आया, तो उन्हें लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़  लिया और सभी ने अपने-अपने नजरिए से समीक्षा की. 

VIDEO: कुछ महीने पहले हुई मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: