
अगले महीने होने जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो चुका है, लेकिन पोस्टमार्टम अभी भी भारत की तरह जारी है. कभी शोएब अख्तर कुछ बोल देते हैं, तो कभी कोई और. और अब पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने इस टीम पर वार करते हुए कहा है कि अगर हालिया समय में पाकिस्तान का मिड्ल ऑर्डर नाकाम रहा है, तो उसके पीछे खुशदिल शाह और आसिफ अली की पारी बनाने में नाकामी होना रहा है.
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे विराट ने पहले ही प्रैक्टिस सेशन में साफ किया अपना इरादा, स्पेशल प्रैक्टिस पर रहा जोर, videos
ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में भी इस "चीता भारतीय पेसर" से सावधान रहना होगा, रिकॉर्ड खुद-ब-खुद बोल रहा
हफीज ने कहा कि खुशदिल और आसिफ दोनों ही पारी बनाने में विश्वास नहीं करते और ये दोनों ही वन-डाइमेंशनल (एक ही गुण) वाले खिलाड़ी हैं. खुशदिल का स्ट्राइक-रेट 110 का है और हम उसे एक अंतररष्ट्रीय हिटर के रूप में देखते हैं और यह सही नहीं है. हमें इस तरह के हालात में गहरायी तक जाना चाहिए. वहीं, हफीज ने शुरुआती विकेट जल्द गिरने पर मिड्ल ऑर्डर की दबाव वहन करने की काबिलियित पर भी सवाल उठाया.
उन्होंने कहा कि हमें खुद से सवाल करने की जरूरत है कि क्या इन खिलाड़ियों में दबाव को वहन करने की काबिलियत है? क्या ये पारी का निर्माण कर सकते हैं? हमने इन खिलाड़ियों को इस आधार पर चयनिति किया है क्योंकि हमारा शीर्ष क्रम व्यवस्थित होने में समय लेता है और यह हास्यास्प्रद है. पूर्व ऑलराउंडर ने जोर देते हुए बाबर और रिजवान नंबर एक सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें रन बनाने के लिए और भूख दिखानी चाहिए.
हफीज ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि बाबर और रिजवान पाकिस्तान के टॉप ओपनर हैं. इन्होंने पाकिस्तान की जीतने में मदद की है, लेकिन अगर किसी पहलू पर इन दोनों को काम करना है, तो वह इरादा है. रनों के प्रति और भूख है. हफीज ने तर्क देते हुए कहा कि यह कैसे संभव है कि आप पावर-प्ले के छह ओवर भी ले लें और शुरुआती दस ओवरों में 60-65 रन बनाएं. ऐसा होने पर होता है यह है कि चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने के लिए मिड्ल ऑर्डर के कंधों पर 12 रन प्रति ओवर बनाने की मांग होने लगती है. यह मुझे उचित नहीं लगता.
यह भी पढ़ें:
'कप्तान रोहित ने बतायी वजह कि क्यों उमेश यादव को साढ़े तीन साल बाद बुलाया गया
'"इस भारतीय सुपरस्टार को बिल्कुल भी पारी की शुरुआत नहीं करनी चाहिए, मैथ्यू हेडेन ने कहा
VIDEO: मोहम्मद शमी विश्व कप टीम में चुने जा सकते हैं. बाकी VIDEO देखने को YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं