
वेस्टइंडीज के खिलाफ (WI vs BAN) एंटीगुआ में गुरुवार को खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश की टीम महज 103 रन पर आउट हो गई. इस पारी में बांग्लादेश की टीम ने एक बड़ा ही शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. लगातार दूसरे मैच में बांग्लादेश के छह बल्लेबाज अपना खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हो पाए. इससे पिछले मैच में भी बांग्लादेश के छह खिलाड़ी शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे वो मैच श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश में ही खेला गया था.
#WIStat This is the 2nd time that Bangladesh has recorded 6️⃣ ducks in a Test innings versus the West indies. #WIvBAN pic.twitter.com/o4FekqBfVg
— Windies Cricket (@windiescricket) June 16, 2022
महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शान्तो, मोमिनुल हक, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान और खालिद अहमद सभी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. पहली पारी में बल्लेबाजी करते बांग्लादेश की टीम ने सिर्फ 32 ओवर बल्लेबाजी की. कप्तान शाकिब अल हसन को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाया. कप्तान शाकिब अल हसन ने जरूर 67 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली.
इस तरह पहली बार पाकिस्तान की टीम के 1980 में छह खिलाड़ी शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे. हालांकि इसी मैच में ऐसा मौका था कि छह खिलाड़ियों के शून्य पर आउट होने के बाद भी पाकिस्तान की टीम इस मैच में हारी नहीं थी वो मैच ड्रॉ रहा था लेकिन इसके बाद 1996 में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका, 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश, 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत और 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड भी कुछ इसी तरह का रहा है.
एंटीगुआ में, जेडन सील्स और अल्जारी जोसेफ ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि केमार रोच और काइल मेयर्स ने दो-दो विकेट लिए. नए टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन ने 51 रन बनाकर दर्शकों का थोड़ा सा मनोरंजन किया लेकिन उन्हें बहुत कम समर्थन मिला, अगला सर्वश्रेष्ठ स्कोर तमीम इकबाल का रहा जिन्होंने 29 रन बनाए थे.
* ""VIDEO: पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मचाया कहर, देखिए किस तरह विडींज बल्लेबाजों की उड़ाई गिल्लियां
* "VIDEO: गेंदबाज ने छोड़ा "अब तक का सबसे आसान कैच", उसके बाद जो हुआ वो देखकर सब हंसने लगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं