
Team India Test Record vs NZ in First Test: टीम इंडिया भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में लड़खड़ा गई हो लेकिन न्यूजीलैंड के द्वारा बड़ी बढ़त लेने के बावजूद भारत ने जिस अंदाज़ में दूसरी पारी में वापसी की उसने टेस्ट क्रिकेट में 92 साल के बाद टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया, टीम इंडिया पहली पारी में मात्र 46 रनों पर सिमट गई थी और उसके बाद न्यूजीलैंड ने भारत पर 356 रनों की बढ़त हासिल की इस दौरान कुल रन न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाये थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने दोहराया इतिहास
92 साल में पहली बार भारत ने बेंगलुरु टेस्ट में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया. टीम इंडिया ने 450 से ज़्यादा रन बनाने वाली टेस्ट पारी में अपना सर्वश्रेष्ठ रन रेट दर्ज किया. पहली पारी में 46 रन पर ऑल आउट होने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 99.3 ओवर में 462 रन बनाए और इस दौरान रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 4.64 रन प्रति ओवर की इकॉनमी से रन बनाए. भारत का पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 1990 में ऑकलैंड में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ 4.61 रन प्रति ओवर था.
भारत की दूसरी पारी 462 रन पर सिमटी जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य मिला. सरफराज ने अपनी 195 गेंद की पारी में 18 चौके और तीन छक्के लगाये जबकि पंत ने 105 गेंद की पारी में नौ चौके और पांच छक्के जड़े. न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया ही था कि पहले ओवर के दौरान खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने मैच को रोक दिया. इसके बाद तेज बारिश होने लगी और दिन के खेल को समाप्त घोषित कर दिया गया. टीम अब तक चार गेंद की अपनी दूसरी पारी में खाता नहीं खोल सकी. क्रीज पर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम और डेवोन कोन्वे मौजूद हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं