विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2023

'ढूंढ कर लाओ, 'बुजुर्ग की ऐसी तूफानी गेंदबाज़ी देख चौंके रफ्तार के सौदागर शोएब अख्तर, Video

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक बुज़ुर्ग तेज़ गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं और शोएब इनकी गेंदबाज़ी से काफी इंम्प्रेस दिखे. जिसे लेकर उन्होंने लोगों से ये एक खास अपील कर डाली.

'ढूंढ कर लाओ, 'बुजुर्ग की ऐसी तूफानी गेंदबाज़ी देख चौंके रफ्तार के सौदागर शोएब अख्तर, Video
'ढूंढ कर लाओ,'बुजुर्ग की ऐसी तूफानी गेंदबाजी देख चौंके रफ्तार के सौदागर शोएब अख्तर
नई दिल्ली:

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, लागातर कोई न कोई पोस्ट डालकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. इसी बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक बुज़ुर्ग तेज़ गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं और शोएब इनकी गेंदबाज़ी से काफी इंम्प्रेस दिखे. इसीलिए उन्हेंने एक पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा कि अरे वाह ! 100 की उम्र में 100 मील प्रति घंटा, मैं इनसे मिलना चाहूंगा,  ढूँढ के लाए कोई. बता दें कि वीडियो में एक बुज़ुर्ग तेज़ दौड़कर आ रहे हैं और गेंदबाज़ी कर रहे हैं.

ध्यान से देखने पर इनका एक्शन शोएब अख्तर की तरह नज़र आ रहा है. शोएब भी इस उम्र में गेंदबाज़ी को लेकर इनके जज़्बे को देखकर काफी प्रभावित हुए. बता दें कि शोएब अख्तर विश्व के सबसे तेज़ गेंदबाज़ हैं. इनके नाम विश्व क्रिकेट में सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

शोएब अख्तर विश्व क्रिकेट में ऐसे गेंदबाज़ के तौर पर जाने जाते हैं जो अपनी तेज़ गति वाली गेंदों से विरोधी बल्लेबाज़ों को परेशान कर दिया करते थे. अब वर्तमान में उमरान मलिक, एनरिक नोर्किया, लॉकी फर्ग्यूसन जैसे गदबाज़ अपनी गेंदबाज़ी से विश्व क्रिकेट में तहलका मचा रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि आगे आने वाले समय में ये गेंदबाज़ फास्ट बॉलिंग के शानदार उदाहरण  पेश करेंगे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीददार, अब धोनी को यार्कर में फंसाया, राजस्थान ने 15 साल बाद किया किला फतह
* IPL 2023: संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, कोई खिलाड़ी नहीं चाहेगा इस लिस्ट में आना

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: