
जब खबर आई थी, तब से ही संभावितों में दो नाम चल रहे थे कि आयरलैंड दौरे में वीवीएस लक्ष्मण के हटने के बाद कौन कोच की जिम्मेदारी निभाएगा. कुछ लोग मानकर चल रहे थे कि BCCI किसी बड़े नाम को यह जिम्मेदारी सौंपेगा, लेकिन अब साफ हो गया है कि आयरलैंड दौरे पर बुमराह एंड कंपनी का मार्गदर्शन कौन करेगा. सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज सितांशु कोटक को अब BCCI ने आयरलैंड दौरे के लिए उनकी बतौर कोच नियुक्ति की है. इस सीरीज को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस और फॉर्म हासिल करने के लिहाज से बहुत ही अहम माना जा रहा है.
भारत के नियमित कोच राहुल द्रविड़ इस समय विंडीज के खिलाफ जारी सीरीज में व्यस्त हैं. और यह पहले ही स्पष्ट था कि द्रविड़ आयरलैंड में सेवाएं नहीं दे पाएंगे. ऐसे में यह भी एकदम तय था कि द्रविड़ की अनुपस्थिति में NCA हेड लक्ष्मण यह जिम्मेदारी निभाएंगे, लेकिन लक्ष्मण के भी दौरे से हटने के बाद सवाल खड़ा हो गया था.
Here's something for all those who are wondering who is Sitanshu Kotak, the man who is going to be the coach for Team India for the upcoming T20 series in Ireland.
— Jay Mehta (@jaylomehta) August 12, 2023
- India A head coach
- National Cricket Academy(NCA) batting coach
- Former Saurashtra batter#AsiaCup2023 pic.twitter.com/UBFXbauvU0
राहुल द्रविड़ विंडीज दौरे के बाद कुछ दिन आराम करने के बाद Asia Cup की तैयारियों में व्यस्त हो जाएंगे, तो वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने उभरते हुए खिलाड़ियों के शिविर से जुड़े रहने के लिए न जाने का फैसला किया है.
शानदार रिकॉर्ड है सितांशु का
लेफ्टी बल्लेबाज सितांशु कोटक सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते थे. और उनका रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है. सितांशु ने खेले 130 प्रथमश्रेणी मैचों में 41.76 के औसत से 8061 रन बनाए हैं. इसमें 15 शथक और 55 अर्द्धशतक शामिल हैं. लेकिन इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद वह भारत के लिए नहीं खेल सके.
आयरलैंड दौरे के लिए टीम के नामों पर भी नजर डाल लें:
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वॉशिंटन शुंदर, शहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान
--- ये भी पढ़ें ---
* रोहित ने सूर्यकुमार की वनडे में भूमिका को लेकर दिया बड़ा इशारा, भारतीय कप्तान बोले कि...
* तिलक वर्मा की World Cup में नंबर-4 पर खेलने की बात, कुछ यह जवाब दिया रोहित शर्मा ने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं