'श्रीराम' के बगैर पाकिस्तान पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिला 'विभीषण', पूरे सीरीज में AUS की करेगा मदद

PAK vs AUS: वीजा की अनुपलब्धता के कारण भारत के पूर्व स्पिनर, नियमित स्पिन गेंदबाजी कोच श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) पाकिस्तान के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के साथ नहीं आ पाए थे

'श्रीराम' के बगैर पाकिस्तान पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिला 'विभीषण', पूरे सीरीज में AUS की करेगा मदद

फवाद अहमद बने ऑस्ट्रेलिया के 'स्पिन गुरू'

खास बातें

  • पाकिस्तान में जन्मे खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया ने बनाया स्पिन गुरू
  • पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान बने रहेंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ
  • फवाद अहमद अब ऑस्ट्रेलिया की नागरिका ले चुके हैं.

PAK vs AUS: वीजा की अनुपलब्धता के कारण भारत के पूर्व स्पिनर, नियमित स्पिन गेंदबाजी कोच श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) पाकिस्तान के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के साथ नहीं आ पाए थे. लेकिन अब पाकिस्तान पहुंचते ही स्पिन सलाहकार के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फवाद अहमद (Pakistan-born former Australian leg-spinner Fawad Ahmed) को स्वीकार कर लिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी घोषणा की है. यानि फवाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजों की मदद करते दिखेंगे. बता  दें कि फवाद का जन्म पाकिस्तान में ही हुआ है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेला है. 

शम्सी ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, फिर जूता उठाकर लगाया फोन, लोगों ने कहा- 'IPL फ्रेंचाइजी से हो रही बात..'- Video

वर्तमान में वो पाकिस्तान में ही है और हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स की टीम में राशिद खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था. फवाद ने अपने इंटरनेशनल करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 वनडे और 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. फवाद एक अनुभवी लेग स्पिनर, जो अभी भी घरेलू टी 20 सर्किट पर अपनी गेंदबाजी से वाहवाही लूट रहे हैं.  महाराज ने गेंद पर उंगली फेरकर डेरिल मिशेल को किया बोल्ड, बल्लेबाज भी शॉक्ड में- Video


ऑस्ट्रेलिया में शरण लेने से पहले वो पाकिस्तान की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेल चुके हैं. उन्हें पाकिस्तान में 10 फर्स्ट क्लास मै खेलने का अनुभव भी हैं.  बता दें कि फवाद को साल  2013 में ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता मिली थी.  बता दें कि फवाद के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार बनने से यकीनन ऑस्ट्रेलियाई टीम को मदद मिल सकती है. फवाद के पास पाकिस्तान के पिच की कंडीशंस के बारे में जानकारी है, ऐसे में यकीनन लेग स्पिनर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मदद पहुंचा सकता है. 

संजू सैमसन से क्यों निराश है पाकिस्तान का पूर्व कप्तान, '18-19 और 20 रन बनानें से काम नहीं चलेगा..'

पाकिस्तान की टेस्ट टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फवाद आलम, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद वसीम, नौमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद। रिजर्व: नसीम शाह, सरफराज अहमद, मोहम्मद हरीसो

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान) ), मिशेल स्टार्क, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर. 
स्टैंडबाय पर: सीन एबॉट, ब्रेंडन डोगेट, निक मैडिन्सन, मैथ्यू रेनशॉ

पोलार्ड ने बदला मिजाज, स्पिन गेंदबाजी कर चटकाया विकेट, बल्लेबाज के ऐसे उड़ गए होश- Video

ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीम: 
एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, बेन मैकडरमोट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ , मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पास

ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा

29 मार्च: पहला वनडे, रावलपिंडी

31 मार्च: दूसरा वनडे, रावलपिंडी

2 अप्रैल: तीसरा वनडे, रावलपिंडी

5 अप्रैल: केवल T20I, रावलपिंडी

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com