विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2023

First-class cricket में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज, जानें पहले नंबर पर कौन है..

Fastest triple hundred in first-class cricket of Indian cricketers: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ मैच में तूफानी 379 रन की पारी खेलकर धमाल मचा दिया. शॉ ने असम के खिलाफ मैच में 326 गेंद पर तिहरा शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है.

First-class cricket में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज, जानें पहले नंबर पर कौन है..
Fastest triple hundred in first-class cricket of Indian cricketers: टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी

Prithvi Shaw Ranji Trophy: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ मैच में तूफानी 379 रन की पारी खेलकर धमाल मचा दिया. शॉ ने असम के खिलाफ मैच में 326 गेंद पर तिहरा शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है. इतना ही नहीं जैसे ही पृथ्वी 377 रन का आंकड़ा छूआ वैसे ही वो रणजी ट्रॉफी के इतिहास में मुंबई की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. पृथ्वी शॉ ने 1990-91 में संजय मांजरेकर द्वारा बनाए गए 377 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में मुंबई की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बी॰ बी॰ निम्बालकर हैं जिन्होंने 1948-49 में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए नाबाद 443 रन की पारी सौराष्ट्र के खिलाफ खेला था. बता दें कि शॉ का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह पहला तिहरा शतक है. 

फर्स्ट क्वलास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम हैं. सहवाग ने साल 2007-08 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान 278 गेंद पर तिहरा शतक जमाया था. जो भारत की ओर से फर्स्ट क्वलास क्रिकेट में बनाया गया सबसे तेज तिहरा शतक का रिकॉर्ड है. 

दूसरे नंबर पर केदार जाधव हैं जिन्होंने नवंबर 2012 में रणजी ट्रॉफी के मैच में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ 327 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 300 रन 285 गेंद पर ठोक दिए थे. 

तीसरे नंबर पर मेघालय के पुनीत बिष्ट (Punit Bisht) हैं जिन्होंने 2018/19 के रणजी ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ मैच में केवल 291 गेंद पर तिहरा शतक ठोक दिया था. 

चौथे नंबर पर रोहित शर्मा  हैं जिन्होंने 312 गेंद पर तिहरा शतक लगाने का कमाल किया है.  2009/10 रणजी ट्रॉफी में रोहित ने मुंबई की ओर से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ केवल 312 गेंद पर जिहरा शतक लगाया था. 

पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत हैं जिन्होंने 2016/17 रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 320 गेंद पर तिहरा शतक ठोका था. 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक 
#1 वीरेंद्र सहवाग (278 गेंदे)
#2 केदार जाधव (285 गेंदे)
#3 पुनीत बिष्ट (291 गेंदे)
#4 रोहित शर्मा (312 गेंदे)
#5 ऋषभ पंत (320 गेंद)
#6 पृथ्वी शॉ (326 गेंद)

ये भी पढ़े- 

Video: मोहम्मद सिराज की गेंद बुलेट की रफ्तार से सीधे स्टंप में घुस गई, बल्लेबाज ने हाथ खड़ा कर दिया 

रोहित शर्मा ने बताया, क्यों शमी द्वारा शनाका को 'रन आउट' किए जाने के बाद वापस ली अपील और बनाने दिया शतक

Watch: उमरान मलिक ने गोली की स्पीड से फेंकी गेंद, 156 KMPH की रफ्तार से बॉल फेंककर मचाया बवाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: