
टी 20 विश्व कप में भारत की जबरदस्त हार के बाद बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए चेतन शर्मा समेत मेन्स सीनियर सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है और नए आवेदन के लिए प्रेस रिलीज जारी कर दी है. इसी बीच फैंस जैसे ही बीसीआईआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त किया, इसी के साथ फैंस ने इसका कनेक्शन किंग कोहली के साथ जोड़कर सोशल मीडिया पर मीम और फैक्ट्स शेयर करना शुरू कर दिया है.
18-11-2021
— shyk umer (@SheikhUmerRaso1) November 19, 2022
Chetan Sharma nd selectors sacked kohli from odi captaincy
18-11-22
Chetan Sharma nd selectors sacked from selection committee
Still KING KOHLI stands tall
time changes. KARMA#BCCI #ViratKohli𓃵#ChetanSharma#ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/qEOQWkPOMf
फैंस का कहना है कि ये करमा है. पहले गांगुली और अब चेतन शर्मा, सबको बीसीसीआई से बाहर कर दिया गया है. फैंस ने कहा ऐसा ही कुछ अब से ठीक एक साल पहले कोहली के साथ हुआ था, जब 18 नवंबर 2021 को उनसे वनडे की कप्तानी ले ली गई थी और अब 18 नवंबर 2022 को चेतन शर्मा समेत पूरी सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया गया है. कुछ फैंस का कहना है कि कोहली के साथ जो किया वो सब अब वापिस रिपीट हो रहा है. लेकिन किंग कोहली का ओहदा तो अब भी बहुत बड़ा है.
Just a reminder : BCCI sacked Virat Kohli from ODI captaincy on 18 November
— Gaurav Kohli (@GauravJha1888) November 18, 2022
And today Chetan Sharma has been sacked on the same day.
King still stands Tall 👑#ViratKohli𓃵 #ViratKohli #KingKohli #RohitSharma𓃵 #BCCI #ChetanSharma pic.twitter.com/ZOi93VUzQz
आपको बता दें कि टी 20 विश्व कप 2021 में भारत की हार के बाद विराट कोहली ने भारत की टी 20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और कहा कि वे वनडे और टेस्ट में कप्तानी जारी रखना चाहेंगे. लेकिन चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी ने कहा कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में 2 कप्तान नहीं रखे जा सकते है. ऐसे में विराट से वनडे की कप्तानी छीन ली गई. जिसके बाद टेस्ट की कप्तानी विराट ने खुद ही छोड़ दी.
इन्हीं सब बातों को याद करते हुए अब फैंस खुशी मना रहे हैं और कह रहे हैं कि जैसा कोहली के साथ किया वैसा ही आपके साथ भी हो गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं