
कुछ तस्वीरें और बयान हमेशा के लिए इतिहास बन जाते हैं. यह कभी फैंस की आंखों या ज़हन से नहीं जाते. जब भी मौका होता है, तो ये कब्र से बाहर निकल आते हैं! कुछ ऐसा ही पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद के साथ है. फैंस अभी भी साल 2019 विश्व कप के टीम चयन के ऐलान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय शंकर के सेलेक्शन के समर्थन में इस्तेमाल किए गए शब्द "थ्री-डी" को नहीं भूलते. न ही फैंस अंबाती रायुडू विवाद को कभी भूल पाएगा, जिनका करियर समय से पहले एक गलत फैसले के कारण खत्म हो गया. बहरहाल, अब एमएसके प्रसाद ने इस साल के आखिर में होने वाले World Cup 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी है. उनके द्वारा चयनित टीम को स्टार-स्पोर्ट्स चैनल ने अपने आधिकारिक X (पूव में ट्विटर) पर पोस्ट किया प्रसाद ने अपनी टीम में हैरतअंगेज रूप से उन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी जगह दी है, जो घोषित 18 खिलाड़ियों में भी नहीं है. और अश्विन ने पिछले साल जनवरी के बाद से वनडे क्रिकेट नहीं खेली है. साथ ही, उन्होंने स्पिनर के रूप में चहल और कुलदीप दोनों को विकल्प के रूप में रखा है. लेकिन पूर्व सेलेक्टर की टीम सोशल मीडिया पर आते ही वह बुरी तरह से ट्रोल हो गए.
Who is the 3D player in this squad?
— Aurobindo Mohanty (@kuna7046) August 25, 2023
यह देखिए..इन्होंने हिंदी बम दागा है
इनसे बोलिए आपके कार्यकाल में जो हुआ उसके बाद टीम न बनाए....फिर से 3डी नहीं चाहिए। एशिया कप के परफॉमेंस के बाद चयन समिति तय करेगी। आप अपना राय न दे तो देश हित में बेहतर होगा।
— Anurag Singh (@AnuragS0404) August 25, 2023
यह देखें
Thnx God he is a former selector and not current
— Jesse Pinkman (@Mohit_28_) August 26, 2023
यह एक अच्छा प्वाइंट है
Achha hai he is not a selector ...
— Sachin Mishra (@SachinM29795) August 25, 2023
He needs a back up spinner, back up WK, but doesn't need a back up quick bowler
यह भी पढ़ें:
BCCI को पसंद नहीं आई विराट कोहली की यह अदा, खिलाड़ियों को भेजा गया संदेश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं