टी-20 ब्लास्ट में ग्लेमोर्गन क्लब के लिए खेलेगा यह पाकिस्तानी खिलाड़ी

टी-20 ब्लास्ट में ग्लेमोर्गन क्लब के लिए खेलेगा यह पाकिस्तानी खिलाड़ी

नेट रन रेट के आधार पर वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गई थी पाकिस्तान टीम

खास बातें

  • टी-20 ब्लास्ट में खेलने के लिए ग्लेमोर्गन के साथ किया करार
  • ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श की जगह टूर्नामेंट के पहले हाफ में खेलेंगे
  • फखर ने अबतक 89 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 30 अंतर्राष्ट्रीय मैच हैं शामिल
नई दिल्ली:

वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) में नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket team) के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने टी-20 ब्लास्ट में खेलने के लिए ग्लेमोर्गन काउंटी क्रिकेट क्लब (Glamorgan County Cricket Club) के साथ करार किया है. वह ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श (Shaun Marsh) की जगह टूर्नामेंट के पहले हाफ में खेलेंगे. 29 वर्षीय यह बल्लेबाज टीम के लिए आठ मैच खेलेगा. ग्लेमोर्गन क्रिकेट के निदेशक मार्क वॉलेस ने कहा, 'टूर्नामेंट की शुरुआत में शॉन मार्श को खोना दुखद है, लेकिन फखर का टीम से जुड़ना क्लब के लिए अच्छी खबर है. वह एक शानदार क्रिकेट खिलाड़ी हैं और दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने बड़े मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है.'

ICC की वनडे टीम में विराट कोहली को जगह नहीं, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह चुने गए

इस मौके पर फखर ने कहा, 'मैं ग्लेमोर्गन से जुड़कर रोमांचित हूं और कार्डिफ में खेलने के लिए उत्साहित हूं. मेरी यहां 2017 में हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से जुड़ी कुछ अच्छी यादें हैं और मैं नई यादें बनाने की कोशिश करुंगा.' 


ICC के 'अजीबोगरीब' नियमों से खुद को खोखला महसूस कर रहे हैं कीवी कोच गैरी स्टेड

फखर ने अब तक 89 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 30 अंतर्राष्ट्रीय मैच हैं. उन्होंने इस प्रारूप में 28 की औसत से 2,300 रन जड़े हैं. (इनपुटः IANS)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंग्लिश टीम प्रसन्न मुद्रा में