अटकलों पर लगा विराम, भारत के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस ही होंगे टेस्ट टीम के कप्तान
कौरी वान जिल ने कहा, 'अभी 2023 की ओर देखना महत्वपूर्ण है. हमें आगामी वर्ल्डकप के लिए रणनीति बनाने की आवश्यकता है. इसलिए सीमित ओवर के लिए नए कप्तान के चयन में हम देखेंगे कि किस तरह की प्रक्रिया का पालन करना है. अगले एक-दो दिन में चयन समिति की बैठक होगी.'
- IANS
- Updated: August 07, 2019 12:07 PM IST

हाईलाइट्स
- CSA ने पुष्टि की है कि भारत दौरे पर प्लेसिस ही टेस्ट टीम के कप्तान होंगे
- सीमित ओवर में किसी ओर को सौंपी जा सकती है कप्तानी
- कहा- हमें भविष्य की तरफ देखना होगा और 2023 की योजना पर काम करना होगा
IND vs SA: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने सभी प्रकार की अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि आगामी भारत दौरे पर फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ही टेस्ट टीम के कप्तान होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक CSA के कार्यकारी निदेशक कौरी वान जिल ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की. जिल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डु प्लेसिस भारत (India Cricket team) दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज में भी टीम (South Africa Cricket team) के कप्तान बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि सीमित ओवरों के प्रारूप में किसी और को कप्तानी सौंपी जा सकती है.' जिल ने कहा, 'फाफ टेस्ट टीम के कप्तान होंगे लेकिन हमें भविष्य की तरफ देखना होगा और 2023 की योजना पर काम करना होगा.'
सेना के कार्यक्रम में MS धोनी ने गाया 'मैं पल दो पल का शायर हूं', देखें VIDEO
उन्होंने कहा, 'अभी 2023 की ओर देखना महत्वपूर्ण है. हमें आगामी वर्ल्डकप के लिए रणनीति बनाने की आवश्यकता है. इसलिए सीमित ओवर के लिए नए कप्तान के चयन में हम देखेंगे कि किस तरह की प्रक्रिया का पालन करना है. अगले एक-दो दिन में चयन समिति की बैठक होगी.' हालांकि CSA द्वारा आयोजित एक समारोह में खुद के 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुने के बाद प्लेसिस ने कहा कि वह आगे भी क्रिकेट के सभी प्रारूप में कप्तानी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं 35 साल का हूं. मेरे पास ज्यादा से ज्यादा तीन साल बचे हैं. आप अपनी मर्जी से योजना नहीं बना सकते. उस के लिए कोशिश करनी होगी और देखना होगा कि मैं बोर्ड के साथ कितने समय तक रह सकता हूं.'
Asheh 2019: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए रिकी पोटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी यह सलाह
Promoted
प्लेसिस ने कहा, 'भले ही मैं वर्ल्डकप के बाद निराश था लेकिन इस टीम के लिए खेलना अभी भी विशेष है. मैं तीनों प्रारूप में से किसी में भी कप्तानी छोड़ने के बारे में नहीं सोच रहा था. कम से कम अगले साल तक तो नहीं. लेकिन आपको संतुलन बैठाने के लिए कुछ करना होता है और बोर्ड ने जो फैसला किया है वह सही है.' दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला टी20 मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में होगा. वहीं टेस्ट सीरीज दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में शुरू होगी.
वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्यों?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)