फैफ डु प्लेलिस ने बताया चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता का राज़

धोनी के नेतृत्व में टीम ने 2008 में आईपीएल शुरू होने के बाद से तीन बार खिताब अपने नाम किया है और चैम्पियन बनने के मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स सिर्फ मुंबई इंडियन से पीछे है.

फैफ डु प्लेलिस ने बताया चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता का राज़

फैफ डु प्लेसिस

जोहानिसबर्ग:

अनुभवी खिलाड़ी फैफ डु प्लेसिस को लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सफल टीमों में शामिल चेन्नई सुपरकिंग्स के ड्रेसिंग रूम में ‘अच्छी समझ' वाले कई क्रिकेटर शामिल हैं. इनमें से एक दिग्गज कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी है. चेन्नई सुपरकिंग्स के इस दिग्गज ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी एमबांग्वा से इंस्टाग्राम चैट में कहा, ‘चेन्नई के साथ अपने अनुभव की बात करूं तो वहां ड्रेसिंग रूम शांत रहता है. ड्रेसिंग रूम में बहुत सारे अच्छी समझ वाले क्रिकेटर हैं.'

उन्होंने कहा, ‘‘चेन्नई की ड्रेसिंग रूम में यह विश्वास रहता है कि कोई ना कोई खिलाड़ी मैच निकाल लेगा और हर बार अलग-अलग खिलाड़ी ऐसा करते हैं.' इस बयान से फैफ डु प्लेसिस ने चेन्नई की सफलता के राज़ को भी उजागर कर दिया कि वह क्यों तीन बार खिताब जीती या फिर मुंबई ने चार खिताब क्यों जीते. कारण यही है कि इन दोनों ही टीमों ने अपनी टीम में मैच विजेताओं को ज्यादा से ज्यादा जगह दी. इसी वजह से चेन्नई को को अलग-अलग खिलाड़ी ने मैच जिताए. 

धोनी के नेतृत्व में टीम ने 2008 में आईपीएल शुरू होने के बाद से तीन बार खिताब अपने नाम किया है और चैम्पियन बनने के मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स सिर्फ मुंबई इंडियन से पीछे है. टीम हर बार आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही है और दो बार चैम्पियन्स लीग टूर्नामेंट का खिताब भी हासिल किया है.'


VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर  बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com