विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2023

ICC रेवेन्यू शेयर में BCCI पर होगी पैसों की बारिश, पाकिस्तान बोर्ड को लगा झटका, जानिए डिटेल्स

ICC Revenue Share: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 600 मिलियन अमरीकी डालर पूल के राजस्व हिस्सेदारी प्रतिशत की घोषणा की थी. जिसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है तो वहीं पाकिस्तान को झटका लगा है.

ICC रेवेन्यू शेयर में BCCI पर होगी पैसों की बारिश, पाकिस्तान बोर्ड को लगा झटका, जानिए डिटेल्स
आईसीसी रेवेन्यू में बीसीसीआई को बड़ा फायदा, पाकिस्तान को लगा झटका

ICC Revenue Share: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 600 मिलियन अमरीकी डालर पूल के राजस्व हिस्सेदारी प्रतिशत की घोषणा की थी. BCCI को आईसीसी द्वारा जारी नए रेवेन्यू मॉडल के तहत अपेक्षित रूप से सबसे बड़ा हिस्सा मिला, जिसने 230 मिलियन अमरीकी डालर की कमाई होने की बात की गई है, जो कुल आईसीसी राजस्व का 38.5 प्रतिशत है. दूसरी ओर, पीसीबी को कुल राशि का 5.75 प्रतिशत का हिस्सा मिला, जिससे 2024-27 चक्र में 34.51 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई होगी. 

बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) को मिलने वाले 38.5 प्रतिशत रेवेन्यू शेयर का मतलब यह है कि  बोर्ड को साल 2024-27 सत्र के दौरान कुल 230 मिलियन डॉलर यानी करीब 2000 करोड़ रुपये सालाना कमाई होगी. दूसरी ओर पीसीबी की हिस्सेदारी पहले अर्जित राशि से लगभग दोगुनी बढ़ गई, वैसे, बोर्ड ने मौजूदा प्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया जो राजस्व का हिस्सा तय करता है.

PCB ने अपने एक बयान में कहा, "संवैधानिक अधिकार के अनुसार, पिछले कुछ हफ्तों में और आईसीसी बैठकों में, प्रत्येक मानदंड के लिए वेटेज के आवंटन और वितरण की गणना के पीछे के तर्क को बेहतर ढंग से समझने के लिए लगातार अतिरिक्त जानकारी मांगी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि, "आईसीसी को इतना महत्वपूर्ण निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया जाना चाहिए था. "

पीसीबी ने प्रस्ताव दिया था कि मॉडल की मंजूरी के लिए मतदान प्रक्रिया को अगली आईसीसी बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया जाना चाहिए.. हालांकि, सदस्य पाकिस्तान बोर्ड के सुझाव से सहमत नहीं थे, जिसके कारण ICC को इस मोड को अंतिम रूप देना पड़ा है.  इसके अलावा पीसीबी ने यह भी पुष्टि की है कि एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल का शेड्यूल इस सप्ताह जारी किया जाएगा.

बता दें कि आईसीसी की सालाना कमाई लगभग 600 मिलियन डॉलर हैं यानी कुल 5000 करोड़ रुपये. रिपोर्ट के अनुसार  बीसीसीआई को मिले रेवेन्यू में हुए फायदा का श्रेय आईसीसी (IPL) द्वारा मैचों के लिए भारतीय ब्रॉडकास्टर 'डिज्नी+हॉटस्टार' से की गई डील को बताया जा रहा है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs WI 2nd Test: जायसवाल के बाद अब कप्तान रोहित इस खिलाड़ी का कराएंगे डेब्यू, ऐसा बन रहा प्लेइंग 11 का समीकरण
* 'शौक हो तो धोनी जैसा वरना ना हो' रांची में माही के घर में बाइक और कार का शोरूम देख वेंकटेश प्रसाद के उड़े होश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: