
Rana Naved-Ul-Hasan on Virendra Sehwag: भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता ऐसी है कि कई किस्से सामने आते रहे हैं. अब जब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम 15 अक्टूबर को 2023 वनडे विश्व कप में पाकिस्तान से भिड़ेगी, तो कुछ और घटनाएं इसमे जुड़ जाएंगी. हालांकि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच ज़्यादातर दोस्ताना संबंध हैं, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएँ भी हुई हैं जहां विवाद ज्यादा बढ़ गई. अक्सर दोनों पक्षों द्वारा माइंड गेम खेला जाता है और जिसके वजह कुछ घटनाएं होती हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद उल हसन ने एक बार वीरेंद्र सहवाग से जुड़ी ऐसी घटना का जिक्र किया था.
"मैं आपको एक घटना बताऊंगा. एक मैच था जहां सहवाग 85 रन पर खेल रहे थे और मैं 2004-05 की सीरीज के बारे में बात कर रहा हूं जो हमने वहां जाकर जीती थी. मैं टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी था. सीरीज ऐसी थी कि हम 2-0 से पिछड़ रहे थे. श्रृंखला के तीसरे मैच में, सहवाग बड़े हिट कर रहे थे. उन्होंने लगभग 300 रन बनाए और सहवाग 85 के करीब थे. मैंने इंजी भाई से मुझे गेंद देने के लिए कहा. मैंने धीमी बाउंसर फेंकी , “राणा नावेद उल हसन (Rana Naved on Virendra Sehwag) ने नादिर अली पॉडकास्ट पर कहा.
"मैं उनके पास गया और कहा, 'तुम्हें खेलना नहीं आता. अगर तुम पाकिस्तान में होते, तो मुझे नहीं लगता कि तुम कभी अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बना पाते. उन्होंने मुझसे कुछ बातें कहीं.' वापस लौटते हुए मैंने इंजी भाई से कहा... 'अगली गेंद, वह आउट हो रहा है.' हमने वह मैच जीता. ये तेज गेंदबाजों की कुछ खास तरकीबें हैं." हालाँकि, नावेद के बयान में कुछ अलग रहें.
नावेद 15 विकेट के साथ सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे, यह सीरीज 5 मैचों की नहीं बल्कि छह मैचों की थी. पाकिस्तान ने पहले दो मैच हारने के बाद सीरीज 4-2 से जीत ली. हालांकि, नावेद जिस मैच का जिक्र कर रहे हैं वह शायद विशाखापत्तनम में दूसरा वनडे था जिसे भारत ने जीता था. जब नावेद ने उन्हें आउट किया तब सहवाग 40 गेंद पर 74 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. हालांकि, पाकिस्तान वह गेम 58 रन से हार गया।
--- ये भी पढ़ें ---
* Wi vs Ind 1st Test: जायसवाल का पहले ही टेस्ट में शतक लाया कई अहम रिकॉर्ड, नजर दौड़ा लें
* ICC के 2 बड़े फैसले: अब World Cup जीतने पर महिला और पुरुष विजेता को मिलेगी बराबर इनामी रकम और...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं