PAK के खिलाफ कोहली की बैटिंग पसंद नहीं आई इंजमाम उल हक को, कहा, 'आश्चर्य हुआ कि..'

Ex-Pakistan Captain Inzamam-ul-Haq on Kohli: पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 34 गेंद पर 35 रन की पारी खेली

PAK के खिलाफ कोहली की बैटिंग पसंद नहीं आई इंजमाम उल हक को, कहा, 'आश्चर्य हुआ कि..'

PAK के खिलाफ कोहली की बैटिंग पसंद नहीं आई इंजमाम उल हक को

Ex-Pakistan Captain Inzamam-ul-Haq on Kohli: पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 34 गेंद पर 35 रन की पारी खेली. अपनी पारी में कोहली ने 3 चौके और 1 छक्का लगाने में सफल रहे. कोहली को मोहम्मद नवाज ने फंसाकर कैच आउट कराया. भले ही विराट ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 1 छक्का लगाने में सफल रहे लेकिन उनकी बल्लेबाजी ऐसी नहीं रही जो माना जाए कि विराट फॉर्म में लौट आए हैं. यही कारण है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ( Inzamam-ul-Haq) ने कोहली की बल्लेबाजी पर कमेंट किया है. दरअसल, यू-ट्यूब चैनल पर इंजमाम ने कहा है कि कोहली की बल्लेबाजी में कॉन्फिडेंस नजर नहीं आया है. 

इंजमाम उल हक ने कहा, 'कोहली मैच में सेट भी हो गए थे लेकिन उनकी बल्लेबाजी में आत्मविश्वास की कमी साफ दिखाई दे रही थी. मैंने उन्हें बैटिंग करते हुए देखा तो मुझे लगा कि उनके ऊपर बल्लेबाजी करते वक्त काफी दबाव था'. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि, 'एक सेट बल्लेबाज को आउट करना मुश्किल होता है और खासकर तब जब उसने 30-35 रन बनाए हों, लेकिन मुझे कल यह देखकर आश्चर्य हुआ कि कोहली सेट होने के बाद भी उतने आत्मविश्वासी नहीं दिख रहे थे, जैसे कोई बल्लेबाज सेट होने के बाद नजर आता है.'

बता दें कि विराट कोहली केवल 35 रकन ही बना सके लेकिन उनके आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा ने मिलकर 52 रन की अहम साझेदारी की जिसने मैच को भारत के लिए बनाया. हार्दिक ने 33 रन की नाबाद पारी केवल 17 गेंद पर खेली और आखिरी ओवर में छक्का जमाकर भारत को जीत दिला दी. 


हार्दिक ने छक्का मारकर पाकिस्तान से छीना मैच, देखकर पंड्या की वाइफ की खुशी पहुंची सांतवें आसमान पर, यूं किया रिएक्ट

बाबर आजम को सरेंडर करवाने वाले भुवनेश्वर ने बताया, पाकिस्तानी कप्तान को आउट करने के बाद कैसा था रिएक्शन

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com