
विंडीज दौरे के लिए घोषित हुई टीम इंडिया को लेकर कई दिन हो चुके हैं, लेकिन अलग-अलग पहलुओं को लेकर चर्चा और बहस थमने का नाम नहीं ले रही है. भारत के अलावा पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भी कमेंट चयन पर आ रहे हैं. इस चयन में चार प्वाइंट ऐसे रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा तूल पकड़ा. घरेलू "रनवीर" सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का चयन न होना, चेतेश्वर पुजारा का ड्रॉप होना और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम का उपकप्तान बनाया. और चौथा प्वाइंट रहा आईपीएल में रन बरसाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का टीम में शामिल होना.
क्या सच में सरफराज खान ने पूर्व चयनकर्ता को दिखाई थी उंगली, क्रिकेटर के करीबी ने किया बड़ा दावा
अब जबकि गायकवाड़ के चयन के लिए कई दिग्गजों ने तीखी आलोचना की है, तो पूर्व चीफ सेलेक्टर ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है क्योंकि फॉर्मेटों से इतर दबाव समाम होता है. कर्नल के नाम से मशहूर वेंगी ने गायकावड़ के दीर्घकालिक फॉर्मेट में परफॉर्म करने तक आलोचकों को इंतजार करने को कहा. उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि गायकवाड़ कतार में पहले से लगे सरफराज और ईश्वरन को पार करते हुए टीम में आ गए.
कतार शब्द का इस्तेमाल पूर्व ओपनर जाफर ने ट्वीट की झड़ी लगाते हुए विंडीज दौरे के लिए टीम चयन पर नाखुशी जाहिर की थी. जाफर ने कहा था कि ईश्वरन और पांचाल रणजी ट्रॉफी और भारत ए के लिए बेहतर कर रहे हैं. ये खिलाड़ी लंबे समय से टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं. अब जबकि ये खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलते, तो क्या यह मामला ज़हन से परे है. साथ ही, गायकवाड़ कतार फांदकर कैसे टीम में आ गए?
जाफर की बात पर वेंगी ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि रेड बॉल और व्हाइट-बॉल कोई मायने नहीं रखता. यह सभी समान है. उन्होंने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी खुद को सभी फॉर्मेटों में समायोजित कर लेगा. हमें इंतजार करना और देखना होगा कि गायकवाड़ टेस्ट क्रिकेट में कैसे परफॉर्म करता है. और मुझे कतार जैसी बात समझ में नहीं आती. हर खिलाड़ी मुकाबले में है. बता दें कि गायकवाड़ पहले से ही भारत के लिए व्हाइट-बॉल में करियर शुरू कर चुके हैं, लेकिन टी20 में अर्द्धशतक के बावजूद उन्हें अभी भी टीम में जगह बनाना बाकी है. वहीं, यशस्वी जायसवाल को अभी भी भारत के लिए करियर शुरू करना बाकी है.
--- ये भी पढ़ें ---
* Asia Cup 2023 के लिए श्रेयस अय्यर का फिट होना मुश्किल, टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर
* "इन बड़ी वजहों से भारतीय टीम में नहीं हुआ सरफराज का चयन", BCCI source का खुलासा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं