शेन वार्न भड़के, अश्विन को लेकर कही ऐसी बात
IPL 2021: केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्पिनर अश्विन (Ashwin) का लाइव मैच में दौरान विरोधी टीम के कप्तान इयोन मॉर्गेन (Eoin Morgan) और गेंदबाज टिम साउदी के साथ झड़प हो गई, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स और क्रिकेट पंडित चर्चा करने लगे. एक तरफ जहां लोगों ने कहा कि, अश्विन को खेल की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए और इस तरह से पवेलियन लौटना छोड़कर बहसबाजी करने के लिए नहीं जाता चाहिए. अश्विन के मुद्दे पर पूर्व क्रिकेटर शेन वार्न (Shane Warne) ने भी अपनी राय दी है. वार्न ने ट्वीट कर अश्विन के व्यवहार की आलोचना की है. अश्विन के व्यवहार को लेकर वार्न ने कहा कि हर बार अश्विन ही विवाद में क्यों फंसते हैं. उन्हें मैच में इस तरह से देखना यकीनन चौंकाने वाला है.
अश्विन के साथ केकेआऱ कप्तान और गेंदबाज ने की बहस, पवेलियन जाना छोड़ दोनों से भिड़ गए, देखें Video
वार्न ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दुनिया को इस विषय पर और अश्विन को नहीं बांटना चाहिए, यह बहुत आसान है - यह शर्मनाक है और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए, अश्विन को फिर से वही आदमी क्यों बनना पड़ा ? मुझे लगता है मॉर्गेन को उसके ऊपर एक्शन लेने का पूरा अधिकार था..'
The world shouldn't be divided on this topic and Ashwin. It's pretty simple - it's disgraceful & should never happen. Why does Ashwin have to be that guy again ? I think @Eoin16 had every right to nail him !!!! https://t.co/C2g5wYjeT6
— Shane Warne (@ShaneWarne) September 29, 2021
बता दें कि केकेआऱ के खिलाफ मैच में जहां एक ओर मॉर्गेन के साथ अश्विन ने बहस की थी तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने गेंदबाजी के दौरान जब केकेआर कप्तान को आउट किया तो गुस्साएं अंदाज में इसका जश्न मनाया था. जिसको लेकर भी फैन्स दो गुटों में बंट गए हैं. वहीं, मैच के बाद अश्विन और मॉर्गेन के बीच हुई बहस को लेकर दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया,
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया में T20 वर्ल्डकप के लिए चुना गया, लेकिन इस बल्लेबाज़ पर अब नहीं रहा मुंबई इंडियन्स को भरोसा
केएल राहुल हो जाते आउट, लेकिन रोहित ने खेल भावना दिखाकर जीता दिल, पंजाब के कप्तान ने भी जताया आभार- Video
IPL 2021: बिग मैन पोलार्ड का धमाका, T20 में बनाया 'महारिकॉर्ड', ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
IPL 2021: पंत ने अनजाने में चला दिया दिनेश कार्तिक पर बल्ला, बाल-बाल बचे, तुरंत मांगी माफी, देखें Video
दिनेश कार्तिक ने कहा कि राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंकी और गेंद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई, अश्विन ने इसके बाद अतिरिक्त रन चुराने का प्रयास किया था, जिसके बाद मॉर्गेन ने अश्विन से बात की और इसे खेल भावना के खिलाफ बताया था. जिसके बाद ही अश्विन का पारा सांतवें आसमान पर पहुंच गया था. बता दें कि दिल्ली की पारी खत्म होने के बाद कोच रिकी पोंटिंग और सहायक कोच मोहम्मद कैफ अंपायर से काफी देर कर बात करते हुए दिखे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं