एशेज के करीब दर्जन भर सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कैचों का लुत्फ उठाइए, चुनिए अपना बेस्ट कैच, VIDEO

साल 1882-83 में शुरू हुई इस एशेज सीरीज के वृहद्ध और करीब 137 साल के इतिहास में एक से बढ़कर एक कारनामे दोनों देशों के खिलाड़ियों ने किए हैं.

एशेज के करीब दर्जन भर सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कैचों का लुत्फ उठाइए, चुनिए अपना बेस्ट कैच, VIDEO

एशेज ट्रॉफी की तस्वीर

खास बातें

  • बेहतरीन कैचों की प्रदर्शनी देखिए!
  • ये कैच नहीं देखे, तो कुछ नहीं देखा !
  • ये कैच आपका दिन बना देंगे!
नई दिल्ली:

दुनिया भर में एशेज सीरीज का एक अपना ही मुकाम है. और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली इस सीरीज को दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक सीरीज माना जाता है. कई ऐसे ऐतिहासिक कारनामे एशेज में हुए हैं, जिसे देखकर क्रिकेटप्रेमियों ने दांत तले उंगली दबा ली. फिर चाहे यह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या फिर फील्डिंग हो. सभी डिपार्टमेंटों में दोनों टीमों के दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखरते हुए इस सीरीज को एक अलग ही मुकाम दिला दिया. 

साल 1882-83 में शुरू हुई इस एशेज सीरीज के वृहद्ध और करीब 137 साल के इतिहास में एक से बढ़कर एक कारनामे दोनों देशों के खिलाड़ियों ने किए हैं. और पिछले करी पंद्रल साल के भीतर हुई सीरीज में तो ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला, जब सभी को मंत्रमु्ग्ध कर गया. और इसने टेस्ट क्रिकेट को एक नयी ही ऊंचाई प्रदान की. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

इसी के तहत हालिया सालों के बेस्ट कैच में आपके लिए लेकर आए हैं. ये ऐसे कैच हैं, जो एक से बढ़कर एक हैं. और ये आपको रोमांचित करने के साथ-साथ ही विस्मित भी कर देंगे. ऐसे कैच, जिनका जिक्र हमेशा ही क्रिकेट इतिहास में होगा.


VIDEO:  विराट ने कुछ दिन पहले ही अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उम्मीद है कि इन कैचों ने आपके दिल को एकदम बाग-बाग कर दिया होगा. और जब जबकि कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन है, तो हम आपके लिए इसी तरह के रोमांचक कारानामे लेकर आते रहेंगे.