Eng vs Aus: इंग्लैंड खिलाड़ियों ने जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में मनाया जश्न, 'penguin dance' करते दिखे..Video
England vs Australia 2nd T20I: जोस बटलर (jos Buttler) के शानदार 77 रनों की दम पर इंग्लैंड ने दूसेर टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. सीरीज में इंग्लैंड 2-0 की बढ़त लेने में सफल हो गया है.
- Written by Vishal Kumar
- Updated: September 07, 2020 03:35 PM IST

हाईलाइट्स
-
ENG ने दूसरा टी-20 6 विकेट से जीता
-
सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त
-
जोस बटलर तीसरे टी-20 से हुए बाहर
England vs Australia 2nd T20I: जोस बटलर (jos Buttler) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए नाबाद 77 रन की धमाकेदार पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने रविवार को यहां दूसरे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद इंग्लैंड खिला़ड़ियों ने सीरीज जीत का भरपूर जश्न भी मनाया, इंग्लिश खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में अलग तरह का डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में मार्क वुड और सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय यूनिक अंदाज में जश्न करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर फैन्स इंग्लिश खिलाड़ियों के अजीब डांस स्टेप्स को 'penguin dance' का नाम दे रहे हैं.
yes boyyyyys #ENGvAUS pic.twitter.com/m3WantA0TW
— saucybuttler (@saucybuttler) September 6, 2020
I can't stop watching this. I rate absolutely everything about it, the dance, the music, the changing room, everything
— Tom Oakley (@tomoakley1) September 6, 2020
दूसरे टी-20 में जीत के बाद इंग्लैंड ने आईसीसी (ICC) की टी20 रैकिंग में आस्ट्रेलिया की जगह नंबर एक स्थान भी सुनिश्चित करने में सफल रहा है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 7 विकेट पर 157 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 18.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
Promoted
अब सीरीज का आखिरी मैच 8 सितंबर को साउथैंप्टन के एजेस बाउल स्टेडियंम में खेला जाएगा. बता दें कि तीसरे टी-20 में बटलर इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बटलर अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए इंग्लैंड टीम से अलग हो गए हैं, इंग्लैंड बोर्ड ने इस बात की जानकारी साझा की और कहा कि, बटलर परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं जिसके कारण उन्होंने बायो-सिक्योर बबल से बाहर निकल गए हैं.
VIDEO: IPL 2020 का पूरा शेड्यूल.