
ENG V WI 3rd Test: वेस्टइंडीज के साथ शुक्रवार को मैनचेस्टर में शुरू हुए तीसरे टेस्ट (Eng vs Wi 3rd Test) के पहले दिन इंग्लैंड मेहमानों से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद दिन की समाप्ति पर 4 विकेट पर 258 रन बनाकर खुद को मजबूत करने में सफल रहा. पहले ही दिन इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया. रूट (Joe Root) सिर्फ 17 ही रन बना सके और रन आउट हो गए. टेस्ट में रन आउट होना बहुत ही ज्यादा बल्लेबाज को सालता है, लेकिन जो रूट को यह कुछ ज्यादा ही सालेगा. LIVE SCOREBOARD
यह भी पढ़ें: ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने टेस्ट में भारत की ओर से किया डेब्यू, बाद में पाकिस्तान की तरफ से खेले
जो रूट के इस कारनामे के बारे में हम बात करेंगे, लेकिन उससे पहले आपको एक दूसरे उनके कारनामे के बारे में बता देते हैं. और वह यह है कि जो रूट अपने करियर में छठी बार रन आउट हुए. और अब केवल ज्यॉफ बॉयकॉट और मैट प्रॉयर ही जो रूट से इस मामले में आगे हैं. ये दोनों ही सात-सात बार रन आउट हुए हैं. जो रूट भले ही अभी बॉयकॉट और प्रायर से एक रन आउट पीछे हों, लेकिन एक अनचाहा रिकॉर्ड रूट ने जरूर स्थापित कर दिया है.
यह भी पढ़ें: इन दो बड़ी वजहों से बीसीसीआई ने आईपीएल-13 को एक हफ्ते पहले शुरू करने करने का फैसला लिया
और रिकॉर्ड यह है कि जो रूट सबसे ज्यादा आउट होने वाले इंग्लिश कप्तान बन गए हैं. जो रूट कप्तान के रूप में चार बार रन आउट हो चुके हैं, जबकि उनसे पहले साल 1902 में आर्ची मैक्लॉरेन तीसरी बार रन आउट हुए थे. मतलब यह कि जो रूट ने 108 साल बाद वह अनचाहा रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की, जिसे शायद ही कोई कप्तान या बल्लेबाज बनाना पसंद करे. और अभी भी जो रूट इस रिकॉर्ड में और इजाफा कर सकते हैं. रूट अभी भी इंग्लिश कप्तान हैं और कुछ साल और रहेंगे. ऐसे में कौन जानता है कि भाई साहब कितनी बार और रन आउट होंगे.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं