Eng Vs WI, 1st Test: पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

साउथेम्प्टन में बारिश के कारण टॉस में देरी हुई और लंच ब्रेक के बाद टॉस किया गया. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया .बता दें कि बेन स्टोक्स इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे हैं. 116 दिनों के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है

Eng Vs WI, 1st Test: पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

England Vs West Indies 1st Test बारिश के कारण पहले टेस्ट मैच में देरी

साउथेम्प्टन में बारिश के कारण टॉस में देरी हुई और लंच ब्रेक के बाद टॉस किया गया. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया .बता दें कि बेन स्टोक्स इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे हैं. 116 दिनों के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है. कोरोनावायस के कारण इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज खाली दर्शकों के बीच खेला जा रहा है. बता दें कि टेस्ट में दोनों टीमों के बीच 157 मैच हुए हैं जिसमें 49 टेस्ट मैच इंग्लैंड की टीम तो वहीं 57 टेस्ट मैच वेस्टइंडीज की टीम जीतने में सफल रही है. स्टोक्स पहले बार इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं. मैच से पहले जो रूट ने बेन स्टोक्स को एक मैसेज भी किया था और कहा था कि अपने तरीके से कप्तानी करो. वहीं, दूसरी ओर जेसन होल्डर (Jason Holder) इंग्लैंड के खिलाफ कमान संभाले हुए हैं.

We will bat first here in Southampton! #ENGvWI

— England Cricket (@englandcricket) July 8, 2020

वेस्टइंडीज XI: जॉन कैम्पबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (डब्ल्यू), जेसन होल्डर (सी), अल्जाररी जोसेफ, केमर रोच, शैनन गेब्रियल

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जो डेनली, ज़क क्रॉली, बेन स्टोक्स (सी), ओली पोप, जोस बटलर (डब्ल्यू), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन


मार्च के बाद से कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला गया है. बता दें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. सीरीज का दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस सीरीज का फैन्स भी बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. इंग्लैंड की ओर से पहले टेस्ट में कप्तानी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कर रहे हैं.

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने टेस्ट करियर में अबतक  63 टेस्ट मैचों में 4056 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी के अलावा स्टोक्स के नाम टेस्ट में 147 विकेट भी दर्ज है. भारत के महान बल्लेबाज रहे सचिन ने स्टोक्स को लेकर एक बयान दिया है. तेंदुलकर ने स्टोक्स के बारे में कहा है कि वह इंग्लैंड के लिए उपयोगी कप्तान साबित हो सकते हैं. उनके अंदर नियंत्रिण आक्रमकता है जो उन्हें सफल कप्तान बना सकता है.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के टेस्ट मैच दर्शकों के बिना ही खेला जाने वाला है. कोरोनावायरस के कारण आईसीसी ने नियम बनाया है जिसके तहत यह टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.