श्रीलंका बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

श्रीलंका बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

श्रीलंका बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला!! जहाँ इंग्लैंड ने 26 रनों से श्रीलंका को शिकस्त देते हुए सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है| वहीँ श्रीलंकाई टीम इस टी20 वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो गई है| आज के लिए बस इतना ही कल फिर आपसे होगी मुलाकात डबल हेडर के मुकाबले में हमारे साथ जहाँ पहला मैच दोपहर 3.30 बजे दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच अबू धाबी के मैदान में खेला जाना है| जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे पाकिस्तान और नामीबिया के बीच अबू धाबी के ही मैदान में होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन बातचीत के लिए आये और जीत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें लड़कों पर बहुत गर्व है। उन्हें एक बड़ी लड़ाई लड़नी पड़ी और मिल्स के चोटिल होने के बाद अली और लिविंगस्टोन ने गेंद से वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। श्रीलंका ने उन्हें अन्य टीमों की तुलना में अधिक धक्का दिया और यह एक कठिन जीत थी। बटलर बल्ले से उत्कृष्ट थे, उनके पास खेल को बदलने की क्षमता है। वह बीच में खुद का आनंद ले रहे थे।


श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने कहा कि पहले दस ओवरों में गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। डेथ गेंदबाजी हमारे लिए चिंता का विषय रहा है। अधिकांश खिलाड़ियों के लिए यह पहला विश्व कप है, जब उन्हें अनुभव प्राप्त होगा, तो वे बेहतर काम करेंगे। हम जानते थे कि ओस एक बड़ी भूमिका निभाएगी। नियमित अंतराल में विकेट गंवाने की कीमत मुकाबला हारकर चुकानी पड़ी। मॉर्गन और बटलर को श्रेय, उन्होंने अपना अनुभव दिखाया। जिस तरह से लड़के लड़ रहे हैं उससे मैं खुश हूं।

जोस बटलर को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से नवाज़ा गया। इसे हासिल करने के बाद वो कहते हैं है कि उन्होंने आज काफी सब्र वाली पारी खेली| ये भी कहा कि शुरुआत में यह वास्तव में कठिन था और मॉर्गन और उसने सिर्फ बैकएंड पर हमला किया। उन्होंने आगे कहा, उन्होंने आज मॉर्गन के साथ बल्लेबाजी का आनंद लिया। एक समय हम सिर्फ 120 तक पहुंचने के बारे में सोच रहे थे, इसलिए 160 हमेशा एक बोनस था। अपने रन आउट पर, वह कहते हैं कि यह वास्तव में आज उनका दिन था|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा...

ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड इस मुकाबले को गंवाने की कगार पर आ रहा है लेकिन तभी इन दोनों खिलाड़ियों का विकेट गिरा और मुकाबला फिर से इंग्लैंड की झोली में चला गया| और फिर क्या जब ये दो बल्लेबाज़ गए तो बाकियों ने भी इनका पीछा पकड़ लिया और महज़ 137 रनों पर पूरी श्रीलंकाई टीम ऑल आउट हो गई| इस दौरान इंग्लैंड के लिए रशीद सबसे अच्छे गेंदबाज़ साबित हुए जिनके खाते में किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट गई| उनके अलावा जॉर्डन और मोईन को भी 2-2 सफलता हाथ लगी जबकि लिविंगस्टन और वोक्स ने 1-1 सफलता दर्ज की| अब यहाँ से इंग्लैंड एक चैंपियन टीम की तरफ आगे बढ़ गई है|

अब बात कर लेते हैं रन चेज़ की तो 164 रनों के इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत सही नहीं रही और पॉवर प्ले का के दौरान 3 विकेट खोकर 40 रन बनाए| हालाँकि मध्यक्रम में इस टफ पिच पर बल्लेबाज़ी आसान नहीं थी जिसकी वजह से इंगलैंड गेंदबाजों ने चीज़ें टाईट रखी और छोटे-छोटे अंतराल पर विकेट्स हासिल किया| एक वक़्त पर 57/4 हो गई थी श्रीलंकाई टीम लेकिन हसरंगा ने शनाका के साथ मिलकर 63 रनों की साझेदारी करते हुए रन चेज़ में खुद को वापिस ला दिया|

26 रनों से इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में ना केवल पहले स्थान को काबिज़ किया बल्कि नेट रन रेट और भी बढ़िया कर लिया| वाह जी वाह!! ये टीम कमाल करती हुई दिख रही है| हम सबके अनुसार फेवरेट माना जा रहा है इसे और कुछ उसी तरह का प्रदर्शन पेश भी करती हुई यहाँ पर दिख भी रही है| परफेक्ट गेम एक चैंपियन साइड द्वारा!! पहले शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए इस टफ पिच पर एक बढ़िया स्कोर बनाया और फिर ड्यू के रहते हुए उसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका जैसी खतरनाक टीम को इस रन चेज़ पूरा करने से रोक दिया| इससे बेहतर शुरुआत इस वर्ल्डकप में इंग्लिश टीम की नहीं हो सकती| कप्तान इयोन मॉर्गन और सपोर्ट स्टाफ निश्चित ही इस जीत से खुश होंगे| अब इस मोमेंटम को कैरी फॉरवर्ड करते हुए सेमी फाइनल्स की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं|

इंग्लैंड के लिए आज एक बार फिर से सुपरमैन बने जोस द बॉस| वन मैन आर्मी वाला शो आज एक बार फिर से हम सबको दिखाया!! एक हाई वोल्टेज मुकाबला हमें देखने को मिला, 17 ओवर तक श्रीलंका इस रन चेज़ में बनी हुई थी लेकिन फिर शनाका और हसरंगा के बैक टू बैक विकेट्स ने इंग्लैंड को ऊपर ला दिया| एक बढ़िया और शानदार जीत इंग्लैंड द्वारा!! चार मुकाबलों में मिली चौथी जीत!!! इसी के साथ सेमी-फाइनल की रेस में अपनी एंट्री कन्फर्म करती हुई दिखाई दे रही है| वहीँ श्रीलंकाई टीम अब सेमी फाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर हो गई है|

18.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! इसी के साथ श्रीलंका की पारी हुई समाप्त| इंग्लैंड ने 26 रनों से श्रीलंका को शिकस्त देते हुए सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर लिया| वहीँ श्रीलंकाई टीम इस टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई| महीश थीक्षाना 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोईन अली के हाथ लगी दूसरी विकेट| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में उड़ाकर खेला| बल्ले और गेंद का सही ताल मेल नहीं हुआ और बॉल सीधे लॉन्ग ऑन पर खड़े फील्डर के हाथ में गई जहाँ से क्रिस जॉर्डन ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 137/10 श्रीलंका| इंग्लैंड vs श्रीलंका: Super 12 - Match 29: WICKET! Maheesh Theekshana c Chris Jordan b Moeen Ali 2 (2b, 0x4, 0x6). SL 137/10 (19.0 Ov). Target: 164; RRR: 27.0

18.5 ओवर (2 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेला, 2 रन हो गया| जीत के लिए 7 गेंदों पर 27 रन चाहिए|

18.4 ओवर (1 रन) सामने की ओर गेंद को खेलकर सिंगल पूरा किया|

18.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला|

18.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! श्रीलंका को लगा 9वां झटका| चामिका करुणारत्ने बिना रन बनाए पवेलियन लौटे| मोईन अली के हाथ लगी पहली विकेट| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में उड़ाकर खेला| बल्ले और गेंद का सही ताल मेल नहीं हुआ और बॉल सीधे लॉन्ग ऑन पर खड़े फील्डर के हाथ में गई जहाँ से जेसन रॉय ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 134/9 श्रीलंका| इंग्लैंड vs श्रीलंका: Super 12 - Match 29: WICKET! Chamika Karunaratne c Jason Roy b Moeen Ali 0 (2b, 0x4, 0x6). SL 134/9 (18.2 Ov). Target: 164; RRR: 18

18.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

17.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका श्रीलंका को लगता हुआ यहाँ पर| दुशमंथा चमीरा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| क्रिस जॉर्डन के हाथ लगी दूसरी विकेट| पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का सही ताल मेल नहीं हो सका और लेग साइड पर खड़े फील्डर डेविड मलान के हाथ में गई| 134/8 श्रीलंका, जीत के लिए 12 गेंदों पर 30 रन चाहिए| इंग्लैंड vs श्रीलंका: Super 12 - Match 29: WICKET! Dushmantha Chameera c Dawid Malan b Chris Jordan 4 (4b, 1x4, 0x6). SL 134/8 (18.0 Ov). Target: 164; RRR: 15.0

17.5 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| 13 गेंदों पर 30 रनों की दरकार| इंग्लैंड vs श्रीलंका: Super 12 - Match 29: Dushmantha Chameera hits Chris Jordan for a 4! SL 134/7 (17.5 Ov). Target: 164; RRR: 13.85

17.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

17.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर तैनात, रन नहीं हुआ|

 अगले बल्लेबाज़...

17.2 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!! श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे| इसी के साथ लगभग श्रीलंकाई टीम की जीत की अखिरी उम्मीद भी समाप्त होती हुई नज़र आ रही हैं| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधे एक टप्पा कहकर कीपर के हाथ में गई| बल्लेबाज़ रन लेने भागे| बटलर ने बॉल को पकड़कर सीधे स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया और गेंद सीधे स्टंप्स को जा लगी| थर्ड अम्पायर की ओर जाने की भी ज़रूर नहीं पड़ी और लेग अम्पायर ने आउट करार दिया| 130/7 श्रीलंका| इंग्लैंड vs श्रीलंका: Super 12 - Match 29: WICKET! Dasun Shanaka run out (Jos Buttler) 26 (25b, 2x4, 1x6). SL 130/7 (17.2 Ov). Target: 164; RRR: 12.75

17.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी|

16.6 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की दिशा में गेंद को कट शॉट खेलकर सिंगल लिया| श्रीलंका को 18 गेंदों पर 34 रन चाहिए|

चमिका करुणारत्ने बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

16.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट सब सैम बिलिंग्स बोल्ड लियाम लिविंगस्टोन| बेहतरीन कैच वहां पर रॉय और बिलिंग्स द्वारा मिलकर पकड़ा गया| 34 रनों की हसरंगा की लाजवाब पारी का हुआ अंत| अब यहाँ से इंग्लैंड मुकाबले में तगड़ी वापसी कर सकती है| सही समय पर इंग्लैंड को मिली एक बड़ी विकेट, रूम बनाकर गेंद को कवर्स के ऊपर से मारने गए| ठीक तरह से बल्ले पर भी आई थी गेंद लेकिन सीमा रेखा के ठीक आगे रॉय ने पहले उसे बाउंड्री लाइन के पार जाने से रोका, फिर जब खुद गेंद लेकर सीमा रेखा से बाहर जा रहे थे रो आगे आये बिलिंग्स की ओर गेंद को उछला दिया जिन्होंने कैच को पूरा किया| रिले कैच कहते हैं इसे| 129/6 श्रीलंका| इंग्लैंड vs श्रीलंका: Super 12 - Match 29: WICKET! Wanindu Hasaranga c sub Sam Billings b Liam Livingstone 34 (21b, 3x4, 1x6). SL 129/6 (16.5 Ov). Target: 164; RRR: 11.05

16.4 ओवर (4 रन) चौका! इसी के साथ पचास रनों की साझेदारी पूरी हुई| इस बार रूम बनाकर गेंद को फील्डर के ऊपर से उठाकर मार दिया और पॉइंट की दिशा से चौका हासिल किया| इंग्लैंड vs श्रीलंका: Super 12 - Match 29: Wanindu Hasaranga hits Liam Livingstone for a 4! SL 129/5 (16.4 Ov). Target: 164; RRR: 10.50

16.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पॉइंट की दिशा में खेला| एक रन मिला| मुश्किल हो रही गेंदबाजी ड्यू के कारण|

16.2 ओवर (1 रन) इस बार चिप किया गेंद को कवर्स की दिशा में जहाँ से एक ही रन मिला|

16.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन!! बल्लेबाज़ से दूर रखा, पॉइंट पर खेला, कोई रन नहीं|

15.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया| 16 ओवर के बाद 122/5 श्रीलंका, जीत के लिए 24 गेंदों पर 41 रन चाहिए|

15.5 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| इंग्लैंड vs श्रीलंका: Super 12 - Match 29: Wanindu Hasaranga hits Chris Jordan for a 4! SL 122/5 (15.5 Ov). Target: 164; RRR: 10.08

15.4 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए दो रन हासिल किये|

15.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

15.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिला|

मैच रिपोर्ट