दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक शॉट खेलकर सिंगल पूरा किया|

4.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|


4.4 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|

4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

4.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

4.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

3.6 ओवर (1 रन) रन आउट का चांस लेकिन चूक गए फील्डर| एक तो डायरेक्ट हिट नहीं लगी और दूसरा बल्लेबाज़ क्रीज़ में घुस चुके थे| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर खेला और फील्डर के आगे से रन भाग खड़े हुए| 21/1 अफ्रीका|

3.5 ओवर (0 रन) बढ़िया गेंदबाजी, विकेट टू विकेट!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| कोई रन नहीं|

3.4 ओवर (0 रन) इस बार विकेट लाइन के बाहर थी गेंद जिसे डिफेंड कर दिया गया| पेशंस गेम जारी| कोई रन नहीं|

3.3 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ बॉल, सामने की तरफ खेला, गैप नहीं हासिल हुआ| कोई रन नहीं|

3.2 ओवर (0 रन) ओह!!! ब्यूटी!!! क्या कमाल की आउटस्विंगर थी गेंदबाज़ द्वारा| लाइन में आकर बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन फिर स्विंग हुई गेंद और उन्हें चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों की ओर निकल गई|

3.1 ओवर (4 रन) चौका! रैसी को रासाई पेस!! गति का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग की दिशा में लैप कर दिया| फील्डर से काफी दूर रही और चौका मिल गया| इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका: Super 12 - Match 39: Rassie van der Dussen hits Chris Woakes for a 4! SA 20/1 (3.1 Ov). CRR: 6.32

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| 16/1 अफ्रीका|

2.5 ओवर (1 रन) पहली गेंद पर सिंगल के साथ खोला अपना खाता| लेग साइड पर पुश किया और रन भाग लिया|

अगले बल्लेबाज़ रैसी वैन डर डुसेन..

2.4 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! अफ्रीका को लगा पहला झटका!!! मोइन अली के खाते में आई पहली विकेट| रीजा हेंड्रिक्स 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई ऑफ स्पिन गेंद को लेग साइड की ओर स्वीप करने गए| बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल हुआ नहीं| गेंद बल्लेबाज़ को बीट करती हुई सीधे मिडिल स्टंप्स को जा लगी| बल्ले अपने इस शॉट से काफ़ी निराश दिखाई दिए| 15/1 दक्षिण अफ्रीका| इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका: Super 12 - Match 39: WICKET! Reeza Hendricks b Moeen Ali 2 (8b, 0x4, 0x6). SA 15/1 (2.4 Ov). CRR: 5.63

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

2.2 ओवर (2 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में सिंगल भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 2 रन|

2.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| दो टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका: Super 12 - Match 39: Quinton de Kock hits Moeen Ali for a 4! SA 13/0 (2.1 Ov). CRR: 6

1.6 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 9/0 अफ्रीका|

1.5 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को खेला, एक ही रन हासिल हुआ|

1.4 ओवर (0 रन) सीधे बल्ले से इस गेंद को हल्का सा पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

1.3 ओवर (1 रन) इस बार गेंद को हलके हाथों से पुश करते हुए रन चुराया|

1.2 ओवर (1 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!! गैप में गई गेंद जहाँ से एक सिंगल मिल जाएगा|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला|

0.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

0.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

0.4 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका: Super 12 - Match 39: Quinton de Kock hits Moeen Ali for a 4! SA 5/0 (0.4 Ov). CRR: 7.5

0.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधे पैड्स जा लगी|

0.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

0.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से रन का मौका नहीं मिल सका|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ इंग्लैंड टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स के कन्धों पर होगा, जबकि इंग्लैंड के लिए पहला ओवर लेकर मोईन अली तैयार...

(playing 11 ) इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) - जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड

(playing 11 ) दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन) - क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी

टेम्बा बावुमा ने बताया कि हम भी गेंदबाजी करना चाह रहे थे, लेकिन अब हमें बल्ले से अच्छी शुरुआत करनी होगी और फिर कोशिश करनी होगी और उसका बचाव करें। हमें बल्लेबाजी पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करने, नींव रखने और फिर आगे की योजना बनाने की जरूरत है। हम सेम टीम के साथ खेल रहे हैं।

इयोन मोर्गन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। एक अच्छे विकेट की तरह लग रहा है, ओस यहां एक भूमिका निभाएगी, जैसा कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ देखा था। यहां खेलना अलग चुनौती है, हमने दूसरे दिन जोस बटलर की अविश्वसनीय पारी देखी। हमें हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। टीम में एक बदलाव है, मार्क वुड आज टायमल मिल्स के स्थान पर आये हैं|

टॉस – इंग्लैंड ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

मैच अपडेट - ऑस्ट्रेलिया ने आज के पहले मुकाबले में वेस्ट इंडीज़ को हरा दिया है और अब इस मुकाबले से भी हमें एक और सेमी फाइनलिस्ट मिलने वाला है| अब आपको हम बता दें कि अगर अफ्रीका को सेमी फाइनल मेंपहुन्चना है तो उन्हें अपना नेट रन रेट ऑस्ट्रेलया से बेहतर करना होगा जिसके लिए उन्हें इंग्लैंड को कम से कम 60 रनों से हराना होगा|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

इंग्लैंड के लिए बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही डिपार्टमेंट शानदार है लेकिन दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी कहीं न कहीं इस टूर्नामेंट में उस स्तर की नज़र नहीं आई है| गेंदबाजी में इनके पास रबाडा, नोकिया और शम्सी जैसे घातक हथियार मौजूद हैं बस आज ज़रुरत है तो अच्छी बल्लेबाज़ी की| ये तो निश्चित है कि बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ के बीच कड़ा टकराव होगा लेकिन मेरी नज़र में इंग्लैंड यहाँ पर फेवरेट्स ही रहेगा| तो मैं तो तैयार हूँ एक रोमांचक मुकाबले के लिए| क्या आप तैयार हैं?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टी20 क्रिकेट और रोमांच, ये रूह और जिस्म वाला रिश्ता है!!! और जब दो बड़ी टीमें अपने अपने चयन के लिए भिड़े तो ये रोमांच और भी चरम सीमा पर चला जाता है| हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर12 स्टेज डबल हेडर के एक और रोमांचक मुकाबले में जो इस टूर्नामेंट का और इस ग्रुप का रोचक मुकाबला माना जा रहा है| मुकाबला नम्बर-39, इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका!! प्रोटियाज़ के लिए ये मुकाबला डू और डाई होने वाला है जबकि इंग्लैंड भी चाहेगा कि इसे जीतकर सेमी में अपनी जगह सुनिश्चित कर लें, हालांकि उनका नेट रन रेट बेहतर है फिर भी वो दो अंक के लिए यहाँ जी जान लागना चाहेंगी|