विज्ञापन
This Article is From May 31, 2024

T20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड की खूंखार बल्लेबाजी, 185 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन, पाकिस्तान का बुरा हाल

ENG vs PAK 4th T20I: पाकिस्तान ने 19.5 ओवरों में 157 रन बनाए थे और इंग्लैंड को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे इंग्लैंड ने सिर्फ 15.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया.

T20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड की खूंखार बल्लेबाजी, 185 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन, पाकिस्तान का बुरा हाल
England: T20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड की खूंखार बल्लेबाजी

ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला और तीसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था, जबकि दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 23 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की खूंखार बैटिंग देखने को मिली.

जोस बटलर और फिलिप साल्ट की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान से मिले 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इस दौरान जोस बटलर ने 185.71 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए जबकि फिलिप साल्ट ने 187.50 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. पाकिस्तान ने 19.5 ओवरों में 157 रन बनाए थे और इंग्लैंड को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे इंग्लैंड ने सिर्फ 15.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया. जोस बटलर ने 21 गेंदों में सात चौके और एक छक्के के दम पर 39 रन बनाए थे, जबकि साल्ट ने छह चौके और दो छक्के के दम पर 45 रन बनाए थे.

बात अगर मैच की करें तो, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद बल्लेबाजी को उतरी पाकिस्तानी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 157 रनों पर ऑल-आउट हुई. पाकिस्तान के चार बल्लेबाज इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए. पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज उस्मान खान रहे, जिन्होंने 21 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली. जबकि पाक कप्तान बाबर आजम ने 36 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद और मार्क वुड ने दो-दो विकेट लिए.

इंग्लैंड के फिलिप साल्ट ने इससे पहले आईपीएल में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी.  सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 182 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए थे. ऐसे में टूर्नामेंट में इंग्लैंड की सफलता इस पर भी निर्भर करेगी कि वह टीम को कैसी शुरुआत दिलाते हैं. बता दें, इस सीरीज के बाद पाकिस्तान और इंग्लैंड सीधे टी20 विश्व कप में खेलते हुए दिखाई देंगी. इंग्लैंड जीत के इस मोमेंटम को बनाए रखना चाहेगी और मेगा इवेंट से पहले मिली सीरीज जीत से उसका आत्मविश्वास जरुर बढ़ा होगा.

इंग्लैंड 4 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद उसे 8 जून को ऑस्ट्रेलिया, 14 जून को ओमना और 15 जून को नामीबिया के खिलाफ मैच खेलना है. इंग्लैंड को ग्रुप बी में रखा गया है.

टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले और मार्क वुड.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: इयान बिशप की भविष्यवाणी, बताया सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये चार टीमें

यह भी पढ़ें: T20 World Cup सेमीफाइनल के लिए कैसे क्वालीफाई करेगी टीम इंडिया? ऐसा बन रहा समीकरण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: