Eng vs Pak: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान का पहला टेस्ट, लाइव टेलीकास्ट, टाइमिंग, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, जानिए पूरी डिटेल्स

Eng vs Pak: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रेफर्ड में में आज से शुरी होगा. कोरोनाकाल में यह दूसरा इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है

Eng vs Pak: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान का पहला टेस्ट, लाइव टेलीकास्ट, टाइमिंग, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, जानिए पूरी डिटेल्स

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज

खास बातें

  • इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज
  • मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
  • कोरोनाकाल में दूसरी इंटरनेशनल सीरीज का होगा आगाज

Eng vs Pak: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रेफर्ड में में आज से शुरी होगा. कोरोनाकाल में यह दूसरा इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है. इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड आई थी और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जिसे इंग्लैंड ने 2-1 से जीता थ. अब पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने मैदान पर उतरने वाली है. गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच साल 1954 में लॉर्ड्स के मैदान पर खेला था. अबतक दोनों टीमों के बीच कुल 83 टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच खेले गए हैं जिसमें  25 टेस्ट में इंग्लैंड को जीत मिली है तो वहीं दूसरी ओर 21 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 37 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. आखिरी बार दोनों टीम 2018 में एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट में मुकाबला करने मैदान पर उतरी थी. 2018 में खेली गई टेस्ट सीरीज ड्रा पर खत्म हुई थी. 

कहां खेला जा रहा है पहला टेस्ट
England vs Pakistan के बीच पहला टेस्ट मैच मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा. 

इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, जानिए


कितने बजे से देख सकते हैं लाइव मैच भारत में
भारत में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैचों का लाइव प्रसारण दोपहर 03:30 से होगा. 

दोनों टीम इस प्रकार हैं

इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी ब‌र्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉले, सैम कुर्रन, ओली पोप, डॉम सिबले, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

पाकिस्तान : अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, आबिद अली, असद शफीक, फवाद आलम, इमाम उल हक, काशिफ भट्टी, मुहम्मद अब्बास, मुहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान और यासिर शाह।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.