इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

इसी बीच न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उन्हें जेम्स नीशम, एडम मिल्ने, टिम साउदी और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट निकालकर दिया| अब देखना होगा कि क्या इंग्लैंड टीम इस स्कोर को डिफेंड करते हुए फ़ाइनल में अपनी जगह बना पाएंगी? या फिर न्यूज़ीलैंड की टीम इस लक्ष्य को हासिल करते हुए इस टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में अपनी जगह बना लेगी?

जिसके बाद अंत तक मोईन अली (51) नाबाद ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और  लियाम लिविंगस्टोन (17) के साथ मिलकर बड़े-बड़े शॉट लगाए और अपनी टीम के स्कोर को 166 रनों तक पहुँचाया|


टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई इंग्लिश की सेना ने शुरुआत उसे तरह से नहीं रही जैसी कि उनके के समाली बल्लेबाज़ हर मुकाबले में देते है| पहला झटका पाक टीम को जॉनी बेयरस्टो (13) के रूप में लगा| जिसके कुछ देर बाद जोस बटलर (29) भी अपने विकेट दे बैठे| हालाँकि उसके बाद तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी डेविड मलान (42) के साथ मोईन ने मिलकर किया और टीम के स्कोर को 110 के पार ले गए| जबकि इसी बीच मलान बड़ा हिट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गँवा बैठे|

टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमी फ़ाइनल मुकाबला जहाँ शानदार बल्लेबाज़ी इंग्लैंड टीम के द्वारा देखने को मिली यहाँ पर| इस अहम मुकाबले में जिस तरह की बल्लेबाज़ी चाहिए थी वैसी ही देखने को मिली| मोईन अली के द्वारा खेली गई बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड के सामने 167 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया|

19.6 ओवर (2 रन) दो रन, कैच ड्रॉप, मॉर्गन को मिला जीवनदान लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि ये आखिरी गेंद ही थी| इसी के साथ 166 रन बोर्ड पर इंग्लैंड टीम ने लगाए यानी अब कीवी टीम को फाइनल में पहुँचने के लिए 167 रनों की दरकार| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स के ऊपर से मारा, फील्डर फिलिप्स आगे आकर कैच को लपकने गए लेकिन स्लिप कर गए जहाँ कैच छूट गया और दो रन मिल गए|

19.5 ओवर (2 रन) दो रन मिल गए, शॉर्ट फ़ें लेग पर बोल्ट से हुई चूक, एक की जगह दो मिल गए| धीमी गति से डाली गई थी बाउंसर, पुल किया और रन चुरा लिया|

19.5 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर रखी गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

19.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

19.3 ओवर (4 रन) चौका! इसी के साथ अली ने अपना अर्धशतक भी जड़ दिया, क्या कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए इस अहम मुकाबले में| कवर्स फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड: 1st Semi-Final: FIFTY! Moeen Ali completes 50 (36b, 3x4, 2x6). ENG 160/4 (19.3 Ovs). CRR: 8.21

इयोन मॉर्गन अगले बल्लेबाज़...

19.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! 17 रन बनाकर लियाम लौटे पवेलियन| कॉट मिचेल सैंटनर बोल्ड जेम्स नीशम| पहली सफलता जेम्स के खाते में गई| फुल आउट साइड ऑफ़ रखा, जानते थे कि बल्लेबाज़ कड़ा प्रहार करेंगे इसलिए बाहर रखा और गति भी कम डाली| उठाकर तो मारा उसे लेकिन एलिवेशन नहीं मिल सका और जितना दूरी चाहिए थी वो मिली नहीं| लॉन्ग ओद बाउंड्री पर खड़े फील्डर ने उसे लपक लिया| कवी टीम ने ली होगी चैन की सांस| 156/4 इंग्लैंड| इंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड: 1st Semi-Final: WICKET! Liam Livingstone c Mitchell Santner b James Neesham 17 (10b, 1x4, 1x6). ENG 156/4 (19.2 Ov). CRR: 8.07

19.1 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! 9 रन इस ओवर से आये, बोल्ट द्वारा एक अच्छा ओवर कहा जा सकता है इसे| कवर्स पर खेलकर रन लिया| 155/3, महज़ 6 गेंद है शेष|

18.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! धीमी गति से डाली गई थी गेंद जिसपर जोर से बल्ला घुमाया, बीट हुए|

18.4 ओवर (1 रन) अच्छी फील्डिंग सांटनर द्वारा| पॉइंट पर पीछे भागते हुए गेंद को रोका, एक ही रन दिया|

18.3 ओवर (4 रन) चौका! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की| लॉन्ग ऑफ़ पर गप्टिल ने अपने बाएँ ओर भागते हुए चौका रोकना चाहा लेकिन असफल रहे| इंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड: 1st Semi-Final: Liam Livingstone hits Trent Boult for a 4! ENG 153/3 (18.3 Ov). CRR: 8.27

18.2 ओवर (2 रन) फुल आउट साइड ऑफ़!! लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में उसे खेला, गप्टिल से हुई चूक, एक की जगह दो रन मिल गए|

18.1 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस!! लेग साइड पर उसे हीव किया, एक ही रन मिला|

17.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 87 मीटर लम्बा, इस छक्के पर तो अठ्ठा लिखा हुआ था भाई!! लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा? 146/3 इंग्लैंड| इंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड: 1st Semi-Final: It's a SIX! Liam Livingstone hits Adam Milne. ENG 146/3 (18.0 Ov). CRR: 8.11

17.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! काफी जोर से बल्ला घुमाया था लेकिन गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ|

17.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

17.3 ओवर (1 रन) शॉर्ट फाइन लेग की ओर पटकी हुई गेंद को पुल शॉट खेलकर सिंगल लिया|

17.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर घूमा कर मारा, गैप में गई बॉल एक रन मिला|

17.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| इंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड: 1st Semi-Final: It's a SIX! Moeen Ali hits Adam Milne. ENG 136/3 (17.1 Ov). CRR: 7.92

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! 11 रन इस ओवर से आये| सामने की तरफ खेलते हुए रन लिया, 17 के बाद 130/3 इंग्लैंड, 18 गेंद शेष, कितना स्कोर बनेगा?

16.5 ओवर (2 रन) क़दमों का इस्तेमाल, हीव किया लेग साइड पर, गैप था, दो रन मिल गए|

16.4 ओवर (0 रन) इस बार बाहर रखी गई गेंद, बड़े शॉट के लिए गए, लाइन से दूर रह गए|

16.3 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार चूक गए मोईन! स्लॉट में थी गेंद बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे|

16.2 ओवर (6 रन) छक्का! काफी देर बाद आया मैस्किमम!! अली ने इस गेंद को आगे आकर मिड विकेट बाउंड्री के पार मार दिया| सोढ़ी के खिलाफ उनको रिस्क लेना ही था और वही काम भी किया| इंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड: 1st Semi-Final: It's a SIX! Moeen Ali hits Ish Sodhi. ENG 127/3 (16.2 Ov). CRR: 7.78

16.1 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला, एक ही रन मिल पाया|

16.1 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

15.6 ओवर (1 रन) इस बार पटकी हुई गेंद गेंद को लेग साइड पर खेला, एक ही रन मिल पाया| 119/3 इंग्लैंड|

15.5 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

15.4 ओवर (0 रन) गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

15.3 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

15.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट डेवोन कॉनवे बोल्ड टिम साउदी| 41 रन बनाकर मलान आउट हुए हैं| साउदी को मिली पहली विकेट| एक आसान सा कैच कीपर द्वारा लपका गया| शॉर्ट पिच गेंद पर बड़ा प्रहार कर ने गए, किनारा लगा और कीपर के दस्तानों में प्रस्थान कर गई गेंद| देखने पर ऐसा पता चला कि धीमी गति से डाली गई थी गेंद, जिसकी वजह से बल्ले पर नहीं आई बॉल और कीपर तक एक आसान सा कैच चला गया| 116/3 इंग्लैंड| इंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड: 1st Semi-Final: WICKET! Dawid Malan c Devon Conway b Tim Southee 41 (30b, 4x4, 1x6). ENG 116/3 (15.2 Ov). CRR: 7.57

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| इंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड: 1st Semi-Final: It's a SIX! Dawid Malan hits Tim Southee. ENG 116/2 (15.1 Ov). CRR: 7.65

मैच रिपोर्ट